NEWS: जोधपुरा ब्राह्मण समाज का प्रथम विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न, समाजजनों ने बड़ी संख्या में लिया भाग, पुस्तिका का प्रकाशन भी, पढ़े खबर
जोधपुरा ब्राह्मण समाज का प्रथम विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न, समाजजनों ने बड़ी संख्या में लिया भाग, पुस्तिका का प्रकाशन भी, पढ़े खबर
नीमच। श्री मारू औदीच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज समिति जिला नीमच के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय टाउन हॉल में सुबह समाज में समय परिश्रम एवं धन की बचत के उद्देश्य से युवक-युवतियों का विवाह हेतु चयनित सुव्यवस्थित रिश्तो के लिए विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें युवक-युवतियों ने उत्साह के साथ अपना परिचय दिया और अपने लिए मनपसंद का जीवनसाथी कैसा हो उस पर अपनी इच्छा प्रकट की।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि, प्रथम प्रयास में ही सुंदर आयोजन किया गया। सभी पदाधिकारियों का प्रयास सम्मान योग्य कदम है। परंपरा और गोत्र का ध्यान रखकर विवाह कर रहे हैं। यह प्रेरणादाई कदम है, लाखों वर्षों के परिश्रम के बाद ऋषि-मुनियों ने गोत्र का अनुसंधान सामने रखा था। जिसका हम पालन कर रहे हैं। अन्य जातियों का विवाह व्यक्तिगत फैसला हो सकता है, लेकिन यदि समाज का विकास करना है, तो गोत्र परंपरा के आधार पर विवाह करना ही आदर्श विवाह होता है।
हम संस्कृति को भूले नहीं तभी राष्ट्र विकास में सहभागी बन सकते हैं, अनादि काल से शिक्षा के साथ तकनीकी में भी समाज आगे बढ़ रहा है। 128 प्रकार की तकनीक को युवा सीखे और उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने राष्ट्र के विकास में परिचय सम्मेलन भी मील का पत्थर साबित हो सकता है। परिचय सम्मेलन सामाजिक एकता का परिचायक है।
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि, भगवान राम ने भी सामूहिक विवाह में ही विवाह किया था यह हमारा संस्कार है। बुजुर्गों का मार्गदर्शन समाज विकास का परिचायक होता है सरकारी कन्यादान योजना के माध्यम से बेटी का विवाह में सहयोग कर रही है। सभी समाज सामूहिक विवाह के लिए प्रयास कर रहे हैं परिचय सम्मेलन सामाजिक विकास और एकता का प्रतीक है। परिचय सम्मेलन से देश की दूरियां बढ़ती है, और मनपसंद रिश्ते एक ही छत के नीचे एकत्रित होते हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में विश्वकर्मा बोर्ड का गठन किया गया है। समाज जन जैसी भी मांग करेंगे। उसी अनुरूप मुख्यमंत्री से पुनः संशोधन कर स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। परिचय सम्मेलन समाज में जागृति का संदेश देता है। सामाजिक कार्यक्रमों में जब भी शासन स्तर की किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी तो सहयोग किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि, परिचय सम्मेलन समाज को नई दिशा देने में एक पहल है। समाज की धरोहर सामाजिक एकता को स्थापित करने में सहायक है युवा संस्कृति के आधार पर शिक्षित युवा एक दूसरे को पहचान कर अपने जीवन साथी का चयन कर रहे हैं। शिक्षित युवा राष्ट्र निर्माण में सहभागी होता है।
पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कहा कि, परिचय सम्मेलन महंगाई के युग में समय व धन की बचत का उत्तम माध्यम है। पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर ने कहा कि, समाज विकास के लिए परिचय सम्मेलन सामाजिक क्रांति का सूत्रपात करते हैं। मृत्यु भोज को कम करने का प्रयास करना चाहिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
एडवोकेट मदन लाल शर्मा मंदसौर ने कहा कि, युवाओं द्वारा परिचय सम्मेलन का प्रयास समाज को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। समाज का प्रत्येक व्यक्ति हर गांव में राष्ट्रीय विकास में मार्गदर्शक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। समाज को जब भी आर्थिक और प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता होती है तो संगठन सदेव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा पगड़ी मौसर मृत्यु भोज आदि बंद करने पर विचार करना चाहिए इसे सीमित तो करना ही चाहिए एक मिठाई एक सब्जी पर भी विचार करना चाहिए।
गरीब और मध्यम वर्ग को कर्जा का आयोजन करना चाहिए, इस पर हमें चिंतन करना होगा महंगाई के युग में बचत को लक्ष्य रखकर आगे बढ़ेंगे तो समाज का विकास होगा। समाज में समान लिंगानुपात है, लेकिन पत्रिका में 90 अनुपात 40 सामने आया है। यह प्रथम प्रयास है वास्तव में ऐसा है नहीं, लेकिन कहीं न कहीं पंजीयन में रूचि कमी रही है। प्रथम प्रयास है इसलिए इसमें आगामी कार्यक्रमों में सुधार किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष चोपड़ा ने कहा कि, परिचय सम्मेलन भारतीय संस्कृति का परिचायक है। युवा वर्ग इस शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें तो समाज का विकास हो सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की प्रतिभावान विद्यार्थी सुश्री आदिति शर्मा, प्राची शर्मा ने सरस्वती वंदना नृत्य से किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रगान में अनुशासन दिखाकर देशभक्ति का परिचय दिया गया। बिला खेड़ा समिति का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्याम प्रसाद शर्मा आदि इस जनों का सम्मेलन में सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार कवि प्रमोद रामावत ने किया। तथा आभार दिनेश शर्मा ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रामचंद्र जोशी गांधीनगर गुजरात, एडवोकेट मदनलाल शर्मा मंदसौर, आयोजन समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा आदि मंचासीन थे। सम्मेलन में प्रवेश परिचय पत्र पर ही हुआ। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी 125 प्रतिभागी युवक युवती व उनके परिवार जन उपस्थित थे। परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया गया है। जिसका अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर पर मेगा स्क्रीन पर किया। परिचय पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।