BIG NEWS: कैंट पुलिस की प्रभात गश्त, बस स्टैंड पर मिला बालक, फिर खाकी की सर्चिंग, और चंद घंटों में मिली सफलता, प्रेम को किया परिजनों के सुपुर्द, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर

कैंट पुलिस की प्रभात गश्त

BIG NEWS: कैंट पुलिस की प्रभात गश्त, बस स्टैंड पर मिला बालक, फिर खाकी की सर्चिंग, और चंद घंटों में मिली सफलता, प्रेम को किया परिजनों के सुपुर्द, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर

नीमच। कैंट पुलिस द्वारा प्रभात गश्त के दौरान बस स्टैंड पर मिले एक बालक को सुरक्षित परिजनों के सुपूर्द किया है। उक्त बालक अपने घर से ननीहाल जाने की कहकर निकला, जो भटक गया, और नीमच बस स्टैंड पहुंच गया। जिस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाई और बालक की मां से संपर्क कर चंद घंटों में बड़ी सफलता प्राप्त की। 

कैंट थाने में पदस्थ एएसआई श्यामलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रभात गश्त के दौरान राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी बालक प्रेम पिता लक्ष्मण सिंह नीमच बस स्टैंड पर मिला, जो काफी घबराया हुआ था। फिर पुलिस टीम द्वारा उसे थाने लाया गया, और थाना प्रभारी सौरभ शर्मा के निर्देशन में जांच शुरू की गई। 

फिर काफी देर बाद बालक प्रेम के माताजी ममता से संपर्क हुआ, तो वह राजस्थान के प्रतापगढ़ से दोपहर करीब 2 बजे कैंट थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस द्वारा बालक को उनके सुपूर्द किया गया। इस पर बालक की माताजी ममता से भी पुलिस को धन्यवाद दिया। उक्त कार्यवाही में एएसआई श्यामलाल माली, बाल प्रभारी अधिकारी शशीकला और आरक्षक चम्पालाल का सरहानीय योगदान रहा।