NEWS: शक्ति संगठन की महिलाओं ने पूजी गणगौर, निकाली झेल, पारंपरिक वेशभूषा को दिया बढ़ावा, पढ़े खबर
शक्ति संगठन की महिलाओं ने पूजी गणगौर, निकाली झेल, पारंपरिक वेशभूषा को दिया बढ़ावा, पढ़े खबर
नीमच। शहर के साथ जिलेभर में इन दिनों गणगौर पर्व की धुम है। विभिन्न समाज की महिलाओं द्वारा गणगौर की पूजा-अर्चना, झेल और कलश यात्रा सहित तरह-तरह के आयोजन भी किए जा रहे है। इसी क्रम में राजपूत समाज द्वारा गठित शक्ति संगठन की महिलाओं द्वारा केवीके आवासीय परिसर में गणगौर पर्व का आयोजन किया गया।
इस दौरान महिलाओं द्वारा गणगौर और ईसरजी को बिंदौला दिया गया। साथ ही गणगौर को पानी पिलाते हुए महिलाओं ने दौहे बोले। फिर घुमर एवं गणगौर के गीतों पर आकर्षण घूमर नृत्य भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज की सभी महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई।