NEWS : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, नगर पालिका में खास कार्यक्रम, पथ विक्रेताओ ने सीखे खाद्य पदार्थ सुरक्षा के उपाय, इंदौर से नीमच पहुंची याशी श्रीवास्तव ने दिया प्रशिक्षण, दिलाई ये शपथ, पढ़े खबर

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

NEWS : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, नगर पालिका में खास कार्यक्रम, पथ विक्रेताओ ने सीखे खाद्य पदार्थ सुरक्षा के उपाय, इंदौर से नीमच पहुंची याशी श्रीवास्तव ने दिया प्रशिक्षण, दिलाई ये शपथ, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत बुधवार को नगर पालिका कार्यालय स्थित परिषद हाल में पथ विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा का प्रशिक्षण दिलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में इंदौर से आई प्रशिक्षिका याशी ने उपस्थित पथ विक्रेताओं को अपने ठेले व दुकान पर बनने वाली खाद्य सामग्री को किटाणुओं से बचाते हुए उनकी सुरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया। 

इस दौरान नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने उपस्थित हितग्राहियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई व नवीन योजना 15 हजार एवं ऋण चुकाने के बाद 25 हजार एवं 50 हजार व रुपे क्रेडिट कार्ड के विषय में आवेदन एमपी ऑनलाइन से करने हेतु जानकारी दी। ऋण की राशि 100 प्रतिशत जमा कराकर अधिक राशि का लोन लेने का आग्रह किया। शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री पथ विक्रेता निधि योजना के तहत ऋण प्राप्त कर खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले हितग्राहियों को खाद्य पदार्थ के निर्माण एवं विक्रय के दौरान खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के लिए अपनायी जाने वाली सावधानियां से अवगत कराने यारी संस्था के माध्यम से फूड सेफ्टी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

प्रशिक्षण में नीमच शहर के अनेक हितग्राहियों ने उपस्थित होकर अपने संस्थान के साथ ही घर में भी खाद्य पदार्थों को खराब होने व कीटाणुओं से बचाने तथा खाद्य पदार्थ की सुरक्षा हेतु रखने वाली सावधानियां को प्रशिक्षण व प्रोजेक्टर के माध्यम से समझा और भविष्य में खाद्य सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान रखने का विश्वास दिलाया। इस दौरान एसबीआई बैंक के विजय ने हितग्राहियों को फायनेन्शियल जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान एनयुएलएम के प्रभारी सिटी मिशन मैनेजर प्रवीण कुमार आर्य व डूडा से सुदीप डोडीया, सामुदायिक संगठक ज्ञानू व्यास व मनीष मकवाना सहित 100 की संख्या फूड क्षेत्र के पथ विक्रेताओं व नगर पालिका के कर्मचारियों ने भाग लिया।