BIG NEWS : ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया रा.से.यो स्थापना दिवस, डॉ. प्रशांत मिश्रा बोले- शिक्षा के साथ समाजसेवा से जुड़े रहना हर विद्यार्थी का कर्तव्य, पढ़े खबर

ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया रा.से.यो स्थापना दिवस

BIG NEWS : ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया रा.से.यो स्थापना दिवस, डॉ. प्रशांत मिश्रा बोले- शिक्षा के साथ समाजसेवा से जुड़े रहना हर विद्यार्थी का कर्तव्य, पढ़े खबर

नीमच। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक हर समय समाजसेवा के लिए तत्पर रहते है और इसकी प्रेरणा रा.से.यो का प्रतीक चिन्ह देता है प्रतीक चिन्ह का लाल रंग शक्ति और साहस का प्रतीक है जबकि नीला रंग ब्रह्माण्ड की अनन्तता का प्रतिक है महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद रा.से.यो के प्रेरणा स्त्रोत है। हमें समाज से केवल लेना नहीं, बल्कि समाज को देना भी सीखना चाहिए। उक्त उदगार पी.एम एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद पी.जी कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत मिश्रा ने रा.से.यो के नीमच शहर स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस 24 सितंबर 2025 को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। अतिथियों का स्वागत रा.से.यो स्वयं सेवकों ने कुमकुम तिलक तथा बेच लगाकर एवं उपरना पहनाकर किया। रा.से.यो का लक्ष्यगीत ‘उठे समाज के लिए उठे’ की सुंदर प्रस्तुति ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय एवं सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय की स्वयं सेवकों ने प्रस्तुत की। 

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के स्वागत उदबोधन में आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक नागर ने सभी अतिथियों व स्वयं सेवकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि रा.से.यो का उद्देश्य न केवल सेवा करना है बल्कि समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास भी इसका मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम में पी.एम एक्सीलेंस कॉलेज के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जे.सी आर्य एवं ज्ञानमंदिर महाविद्यालय के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नवीन चौहान का सम्मान उपरना एवं श्रीफल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी अजय भटनागर ने कहा कि रा.से.यो का मूल उद्देश्य सेवा के माध्यम से शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास है उन्होंने ‘अन्नपूर्णा सेवान्यास’ द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों का उल्लेख किया, उन्होंने विद्यार्थी जीवन में ज्ञानमंदिर महाविद्यालय से प्राप्त शिक्षा के साथ सेवा की प्रेरणा को भी याद किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रा.से.यो जिला संगठक डॉ आशीष सोनी ने कहा कि स्वयं सेवक समाज का सच्चा सेवक होता है जो किसी पुरस्कार या लाभ की अपेक्षा नहीं रखता। रा.से.यो अब राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है, अतः प्रत्येक स्वयं सेवक को समर्पण और निस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहिए मन में अहंकार नहीं बल्कि सेवा का भाव होना चाहिए। कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए संस्था सचिव राजेश मानव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं स्वयं सेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि रा.से.यो के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के साथ समाजसेवा करके विद्यार्थी अपना व्यक्त्तित्व विकास कर सकते है कार्यक्रम में पी.एम एक्सीलेंस कॉलेज, सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय, ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय जीरन के स्वयं सेवकों ने देशभक्ति के गीत एवं प्रभावी नृत्य प्रस्तुतियों से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम का संचालन सहा. प्राध्यापक डॉ. वर्षा काछवाल ने किया एवं आभार ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी कीर्ति कौशिक ने माना।कार्यक्रम में पी.एम. एक्सीलेंस कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कसवां, सांदीपनी कन्या विद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री ममता नागदा, सुश्री कृतिका द्विवेदी, नमिता पाराशर, घनश्याम भटनागर, प्रवीण पाटीदार, संजय, अर्जुन एवं बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रस्तुतियाँ देने वाले स्वयं सेवकों को अतिथियों के द्वारा प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।