NEWS : पट्टे की जमीन का कब्जा लेने में किसान को लगा 6 साल का समय, परिवार के लोगों में खुशी, मौके से कौन लौटा वापस, पढ़े खबर
पट्टे की जमीन का कब्जा लेने में किसान को लगा 6 साल का समय
नीमच। पीड़ित किसान राकेश पाटीदार की रजिस्ट्री युक्त कृषि भूमि पर मनासा वन विभाग के द्वारा जबरन कब्जा कर परेशान किया जाता रहा है। जिससे किसान परेशान था पीड़ित किसान ने बताया है कि, सन 2019 से उपरोक्त कृषि भूमि को लेने के लिए जिला प्रशासन से मांग करता रहा तो दिनांक 19 जुन 2024 को राजस्व विभाग जावद के द्वारा मौका स्थिति पर उपस्थित होकर नायब तहसील दार सुश्री सलोनी पटवा राज्स्व निरीक्षक मोरवन के विनोद राठौड़ हल्का पटवारी, विनोद पुरोहित, अन्य पटवारी पूरणमल नायक, महेंद्र सिंह चौकीदार, इस्ताक अली, शेख जान मोहम्मद मंसूरी राजस्व विभाग का पूरा अमला एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में सर्वे क्रमांक 4493/3 लगभग दो हेक्टेयर कृषि भूमि राकेश पाटीदार को पंचनामा बनाकर सौंप दी।
राजस्व विभाग की उपस्थिति में उपरोक्त कृषि भूमि को ट्रैक्टर से हकवा कर बोवनी की स्थिति में तैयार की। इस अवसर पर मनासा वन विभाग के रेंजर शाश्वत द्विवेदी डिप्टी रेंजर नवलसी सिकरवार नाकेदार दिनेश पाटीदार अन्य कर्मचारियों का पूरा वन विभाग का अमला ने मौका स्थिति पर भारी विरोध जताया तो नायाब तहसीलदार पटवा ने कहा कि आपके पास कोई सबूत या रिकॉर्ड नक्शा हो तो बताओ वन विभाग का जवाब था कि मैं मौखिक आदेश से आया हूं मेरे पास कोई रिकॉर्ड नहीं है सीमांकन का निराकरण होने के बाद किसान को कृषि भूमिका कब्जा दिया जावे तहसीलदार मैडम ने कहा है कि मैं उपरोक्त भूमि पर तीन बार आ चुकी हूं।
आपने हर बार यही जवाब दिया है मैं रिकॉर्ड के आधार पर किसान को कृषि भूमिका कब्जा आज दूंगी आपको जो करना वह करें पटवा ने कहा है कि आप वरिष्ठ अधिकारियों को लिखो यदि आपकी जमीन होगी तो मैं किसान से कब्जा छुड़वा दूंगी तहसीलदार मैडम ने कहा है कि 1936 से राजस्व विभाग का सीमांकन हुआ है राजस्व विभाग के द्वारा मीनारै बनी हुए हैं मेरे द्वारा मिनारो के अंदर उत्तर की ओर किसान की जमीन है उसी का कब्जा दे रही हूं आप अकारण ही किसान को परेशान नहीं करें जावद विधानसभा का मामला है जावद तहसील का राजस्व विभाग मनासा विधानसभा मै वन विभाग को जमीन एलार्ट नहीं कर सकता हमारे मिनारो से दक्षिण में आपकी जमीन है और उत्तर में जावद विधानसभा राजस्व की भूमि है रजिस्ट्री वाली भूमिका ही कब्जा में आज दे रही हूं।
अंत में पंचनामा पर हस्ताक्षर करने के लिए मनासा वन विभाग ने मना कर दिया और कहां गया है कि मैं आपके खिलाफ रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को लिखकर अवगत कराऊंगा तो वही जवाब में नायब तहसीलदार मैडम ने कहा है कि मैं भी आपके विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की रिपोर्ट डालूंगी। इस प्रकार मनासा वन विभाग का अमला धमकियां देकर चल बना वही कब्जा मिलते ही पीड़ित किसान के परिवार में हर्ष की लहर देखी गई इस अवसर पर राजेंद्र पाटीदार पहलवान रमेश पाटीदार राकेश पाटीदार बबलू पाटीदार, राकेश चारण, अशोक कुमार व्यास आदि अनेक कस्बा वासी विशेष रूप से उपस्थित रहें।