NEWS : शासकीय महाविद्यालय जीरन में क्विज कंपटीशन कार्यक्रम संपन्न, विजेताओं को दिए नगद पुरस्कार, पढ़े खबर
शासकीय महाविद्यालय जीरन में क्विज कंपटीशन कार्यक्रम संपन्न
नीमच। भारतीय मानक ब्यूरो के निर्देशन एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे एवम् स्टैंडर्ड क्लब मेंटर डॉ. भावना नागर के निर्देशन में शासकीय महाविद्यालय में क्विज कंपटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। कार्यक्रम का संचालन रणजीत सिंह चंद्रावत द्वारा किया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं अन्य कार्मिकों एवं क्विज कंपटीशन के छात्र उपस्थित रहे।
भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल द्वारा स्टैंडर्ड क्लब के सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में प्रतिभागीता प्रमाण पत्र एवं प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 1000 रुपए प्रियांशी पूनी प्रथम को, 750 महेश जोहरेव को द्वितीय, 500 गुंजन कुंवर को तृतीय, एवं 250 वंशिका कुंवर को चतुर्थ स्थान आने पर रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में सभी प्रतिभागियों को पेन एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में डॉ. भावना नागर ने समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।