NEWS : शिक्षक दिवस पर संस्‍था कृति ने किया उत्‍कृ‍ष्‍ट शिक्षकों का सम्‍मान, यहां सम्‍मान समारोह का आयोजन, पदाधिकारी व सदस्‍य रहे मौजूद, पढ़े खबर

शिक्षक दिवस पर संस्‍था कृति ने किया उत्‍कृ‍ष्‍ट शिक्षकों का सम्‍मान

NEWS : शिक्षक दिवस पर संस्‍था कृति ने किया उत्‍कृ‍ष्‍ट शिक्षकों का सम्‍मान, यहां सम्‍मान समारोह का आयोजन, पदाधिकारी व सदस्‍य रहे मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। शिक्षक दिवस पर शहर की अग्रणी साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति ने 6 उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों का सम्‍मान किया। इस दौरान संस्‍था के पदाधिकारी व सदस्‍य विशेष रूप से मौजूद रहे। शहर के मध्‍य शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स (इलेक्‍ट्रॉनिक) परिसर में संस्‍था कृति ने 5 सितंबर (गुरूवार) को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्‍मान समारोह का आयोजन किया। कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने शिक्षक दिवस का महत्‍व बताया और समाज में शिक्षकों की अहम भूमिका के लिए उनके कार्यों की सराहना की।

इसके उपरांत संस्‍था कृति ने 6 उत्‍कृष्‍ट शिक्षक मंजुला धीर, रेणुका व्‍यास, पुष्‍पलता सक्‍सेना, श्‍याम थोरेचा, डॉ विनोद शर्मा, राधेश्‍याम पाटीदार का सम्‍मान किया जो कि संस्‍था के सदस्‍य होकर शिक्षा के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और दे चुके हैं। 

सम्‍मान समारोह में विशेष रूप से किशोर जेवरिया, रघुनंदन पाराशर, प्रकाश भट्ट, डॉ माधुरी चौरसिया, निर्मला उपाध्‍याय, तेज सिंह जैन, गणेश खंडेलवाल, शरद पाटीदार कमलेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, डॉ अक्षय राजपुरोहित, सत्‍येंद्र सिंह राठौड़, जगदीश लोगड़ आदि विशेष रूप से शामिल हुए। अंत में आभार संस्‍था सचिव महेंद्र त्रिवेदी ने माना।