NEWS : प्रतापगढ़ जिले में अफीम तोल की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 19 गांवों के इतने किसान पहुंचे, की काले सोने की तुलाई, सौंपा विभाग को, पढ़े ये खबर
प्रतापगढ़ जिले में अफीम तोल की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 19 गांवों के इतने किसान पहुंचे,
प्रतापगढ़, नारकोटिक्स विभाग की ओर से शुक्रवार से अफीम तोल केंद्र की शुरुआत की गई, पहले दिन 19 गांव से आए 305 किसानों की अफीम का तोल किया गया, शहर के जैन दादावाड़ी में शुरू किया गया तोल केंद्र आगामी 10 दिनों तक चलने की संभावना है,
जिला अफीम अधिकारी खंड प्रथम साबिहा खान ने बताया, कि खंड प्रथम के तहत इस बार प्रतापगढ़ में 3000 से ज्यादा किसानों को अफीम खेती के लिए लाइसेंस दिए गए थे, चीरा पद्धति से अफीम निकालने वाले किसानों की अफीम तुलाई का कार्य शुक्रवार से शुरू किया गया, जैन दादावाड़ी में पहले दिन 19 गांव के 305 किसानों की अफीम तुलाई की, अफीम की जांच पुरानी पद्धति से की जा रही है, जिला अफीम अधिकारी ने बताया कि अफीम तुलाई में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है,
साथ ही यहां पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, किसानों को अफीम का भुगतान सीधे उनके खातों में ऑनलाइन किया जाएगा, विभाग की ओर से किसानों से अपील की गई है, कि वह निर्धारित समय व दिन पर अपनी अफीम लेकर तोल केंद्र पर पहुंचे, इसके साथ ही किसानों के लिए छाया, पानी, पंखे, कूलर की व्यवस्था भी की गई है,
नारकोटिक्स विभाग की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए कुल 8482 लाइसेंस वितरित किए गए थे, इसके तहत जिले के प्रतापगढ़ खंड में 4 हजार 628 किसानों को लाइसेंस दिए गए थे, इसमें से चीरा लगाने के किसानों की संख्या 3 हजार 426 रही, जबकि सीपीएस पद्धति के तहत एक हजार 202 किसान हैं, छोटीसादड़ी खंड में कुल 3 हजार 854 किसानों को लाइसेंस दिए गए हैं, इसमें चीरा लगाने वाले किसानों की संख्या 3 हजार 290 हैं, जबकि सीपीएस पद्धति में 564 लाइसेंस हैं,