NEWS : आल इन वन क्लब पहुंचा भोलियावास, विद्यालय के छात्र-छात्राओं से मुलाकात, ऊनी स्वेटर किए वितरित, पढ़े खबर
आल इन वन क्लब पहुंचा भोलियावास
मनासा। आल इन वन क्लब मनासा द्वारा बुधवार को दोपहर 12 बजे भोलियावास के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए। साथ ही शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इसके लिए विद्यालय परिवार ने इनके इस कार्य की सराहना की व आल इन वन क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया एवम सभी के उज्वल भविष्य की कामना की।