BIG NEWS : अवैध नशा परिवहन के खिलाफ रतनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पिकअप वाहन से डोडाचूरा की खैप जप्त, राजस्थान का आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
अवैध नशा परिवहन के खिलाफ रतनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना रतनगढ़ एवं डीकेन चौकी पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक लोडिग बोलेरो पीकअप वाहन नम्बर- GJ.27.TD.8618 सहित अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 03-04.10.2025 को रात्रि में पुलिस चौकी डीकेन एवं थाना रतनगढ द्वारा डीकेन-रतनगढ आम रोड डीकेन पर मुखबीर सूचना पर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे वाली एक लोडिग बोलेरो पीकअप वाहन नम्बर GJ 27 TD 8618 के पीछे वाले हिस्से में शटर नूमा स्कीम से 09 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन चालक आरोपी बनवारी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना रतनगढ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ कर अन्य आरोपी बनाकर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
- बनवारी पिता फरसाराम विश्नोई (23) निवासी दादाणियो की ढाणी गोरिया, मुंजासर, तहसील लोहावट पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी (राजस्थान)
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक वीरेन्द्र झा एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।