NEWS : गर्भवती महिला को किया उदयपुर रैफर, बीच रास्ते में हुई प्रसव पीड़ा, तो एम्बुलेंस स्टॉफ ने निभाया अपना फर्ज, अब जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित, पढ़े खबर

गर्भवती महिला को किया उदयपुर रैफर

NEWS : गर्भवती महिला को किया उदयपुर रैफर, बीच रास्ते में हुई प्रसव पीड़ा, तो एम्बुलेंस स्टॉफ ने निभाया अपना फर्ज, अब जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित, पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न 

नीमच। जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज उदयपुर रेफर ले जाते समय रेफर महिला सपना पति राहुल निवासी पोखरदा तहसील मनासा को बीच रास्ते में मंगलवाड के समीप प्रसव पीड़ा होने पर ईएमटी मेडिकाल स्टाफ तेजकरण मालवीय द्वारा गाड़ी को रास्ते से साईड में लगाकर प्रसव करवाया गया। जिसमे महीला ने 11:06 बजे एक सुरक्षित बालक को जन्म दिया। जिसमे जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ एवं सुरक्षित है। 

ईएमडी (EMT) तेजकरण मालवीय से और पायलेट भरत भट्ट ने बताया कि, इस प्रकार की आपातकालीन परिस्तिथियों से निपटने के लिए हमे परिक्षण दिया जाता है, और हम उसके लिए तैयार भी रहते है।