NEWS : ज्ञानोदय के छात्र-छात्राओं ने किएं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत, मतदाताओं को किया जागरूक, दिया ये संदेश, पढ़े खबर

ज्ञानोदय के छात्र-छात्राओं ने किएं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत

NEWS : ज्ञानोदय के छात्र-छात्राओं ने किएं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत, मतदाताओं को किया जागरूक, दिया ये संदेश, पढ़े खबर

नीमच। ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु जनता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया। उक्त नुक्कड़ नाटक भारत माता चौराहा, सब्जी मण्ड़ी चौराहा एवं प्राइवेट बस स्टैण्ड के शेड में प्रस्तुत किये गए। छात्रों द्वारा मतदान की उम्र, इसकी आवश्यकता, मतदान न करने के नुकसान, बुजुर्ग लोगों के लिए प्रशासन की सुविधा एवं हर भारतीय नागरिक के मतदान कर अपने कर्तव्य निभाने का संदेश दिया। 

नाटक में नवविवाहिता एवं बुजुर्ग महिला को व्हीलचेयर पर बैठ मतदान करने के दृश्य उपस्थित किये गये जिसे देख दर्शक तालियाँ बजाने लगे। सब्जी मण्डी चौराहे पर कृति के संयोजक किशोर जेवरिया ने कहा मतदान कर सरकार चुनना कर्तव्य है चुनी हुई सरकार देशवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं अन्य साधन उपलब्ध कराती है। ज्ञानोदय की यह प्रस्तुत सराहनीय है। 

प्राइवेट बस स्टैण्ड पर कृति के अध्यक्ष बाबुलाल गौड़ ने कहा मतदान करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। व्यक्ति अपने अधिकारों की बात करता है लेकिन कर्तव्य का पालन नहीं करना चाहता। अधिकार चाहता है तो कर्तव्य का पालन अवश्य करें। ज्ञानोदय का प्रयास सराहनीय है छात्रों ने देश में घट रहे मतदान पर अपनी चिंता व्यक्त की है। 

इस अवसर पर संस्था की निदेशक डॉ. माधुरी चौरसिया ने कहा हम इस देश की मिट्टी में जन्म लेते हैं, यहाँ की हवा में सास लेते हैं यहाँ के भोजन से पेट भरते हैं तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम मतदान करें। इस अवसर पर जिला पंचायत एवं नगरपालिका के कर्मचारी भी उपस्थित थे जिनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन प्रो. किशन पुरोहित ने किया। आभार प्रो. विजय ओझा ने माना। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश तिवारी, डॉ. दुर्गा चौहान, प्रो. सुभाष पाटीदार, प्रो. सपना वर्मा, प्रो. दशरथ पाटीदार सहित बड़ी संख्या में स्टॉफ के सदस्य एवं छात्र गणमान्य नागरिक एवं दर्शक उपस्थित थे।