NEWS - निकाय चुनाव के 6 माह बाद भी नहीं आया परिषद् में बंगला-बगीचा का प्रस्ताव, समस्याओं से घिरा हुआ है शहर और ये निकाल रहे विकास यात्रा- ओम दीवान, पढ़े खबर........
निकाय चुनाव के 6 माह बाद भी नहीं आया परिषद् में बंगला-बगीचा का प्रस्ताव, समस्याओं से घिरा हुआ है शहर और ये निकाल रहे विकास यात्रा- ओम दीवान, पढ़े खबर........
नीमच। शहर समस्याओं से घिरा हुआ है। विकास के नाम बीते 3-4 वर्ष में कुछ नहीं हुआ। जो समस्याएं 4 वर्ष पहले थी, वे वर्तमान में भी जस की तस बनी हुई है, लेकिन शहर में सरकारी मशनरी के दम पर भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है, जबकि निकाय चुनाव हुए पूरे 6 माह बीत चुके हैं। न तो भाजपा की परिषद् ने बंगला-बगीचा व्यवस्थापन मसौदे में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा न ही शहर में कोई विकास कार्य किया। हालात यह है कि जिन सड़कों को बनाने के लिए 1 वर्ष पहले भूमि पूजन कर दिए गए थे, उनका विकास यात्रा के बहाने दूसरी बार भूमि पूजन किया जा रहा है।
यह आरोप कांग्रेस नेता ओम दीवान ने लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने 5 वर्ष पहले बंगला-बगीचा व्यवस्थापन मसौदा लागू होने पर जमकर श्रेय लिया था। कि उन्होंने समस्या का निराकरण कर दिया, लेकिन बंगला-बगीचा व्यवस्थापन मसौदे में अनेक विसंगतिया है, जिनका निराकरण कराने के लिए बीते 4 वर्ष से विधायक और भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष जनता को आश्वासन देते आ रहे हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ।
निकाय चुनाव के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक और चुनाव संचालन प्रभारी ने प्रेसवार्ता कर नीमच की जनता को आश्वासन दिया था, कि नगरपालिका में अगर उसकी परिषद् बनी, तो परिषद् की पहली बैठक में बंगला-बगीचा व्यवस्थापन मसौदे में संशोधन का प्रस्ताव लाया जाएगा। और शासन को भेजा जाएगा, लेकिन अब कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही स्थिति शहर के अन्य मुद्दों की भी है। लोग समस्या ग्रस्त है, लेकिन त्रिपल इंजन भाजपा की सरकार उनका निराकरण नहीं कर पा रही है।
प्रोसेडिंग में गड़बड़ी कर उलझाया गया लीज नवीनीकरण मामला-
श्री दीवान ने आरोप लगाया कि भाजपा ने श्रेय की राजनीति के उद्देश्य से नई परिषद् की पहली बैठक में लीज नवीनीकरण का प्रस्ताव परिषद् में रखा, लेकिन विडंबना यह रही कि सम्मेलन में कांग्रेस पार्षदों को सुना नहीं गया। इधर परिषद् में क्या हुआ और प्रोसेडिंग क्या लिखी गई। इस कारण लीज नवीनीकरण का मुद्दा भी उलझ कर रह गयाऔर इधर शहर में भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है कि हमने विकास किए।
उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर शहर में पूर्व से स्वीकृत सड़कों के दोबारा भूमि पूजन किए गए और सड़कों के गड्ढों पर पेंचवर्क किया। हालात यह है कि शहर में न तो समय पर पानी मिल रहा है और न ही समुचित तौर पर साफ सफाई हो रही है। शहर के कई क्षेत्रों में तो मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव है। बावजूद इसके शहर में भाजपा सरकारी मशीनरी के दम विकास का बाजा बजा रही है।