NEWS: यादव महासभा प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, 150 से अधिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित, पढ़े खबर
यादव महासभा प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, 150 से अधिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित, पढ़े खबर
नीमच। यादव महासभा नीमच कैंट द्वारा आयोजित यादव समाज के गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज स्थानीय यादव मंडी मूलचंद मार्ग यादव कम्युनिटी सेंटर भवन में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में समाज जनों ने शिरकत की समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों से लेकर प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने आयोजन में बड़ी संख्या में शिरकत की, आयोजन समाजजनों के द्वारा समाज जनों का सम्मान की तर्ज पर किया गया। आयोजन की शुरुआत आयोजन पर स्थल पर मौजूद समाज के सबसे अधिक 5 वरिष्ठजन हरिसिंह व्यास, कमल सिंह प्लास, मोतीलाल व्यास, चंदन सिंह हरित व देवेंद्र प्लास ने भगवान श्री कृष्ण व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की ।
पश्चात यादव महासभा अध्यक्ष संजय यादव ने आयोजन का संचालन प्रारंभ करते हुए आमंत्रित प्रतिभाओं को आमंत्रित करना शुरू किया। कक्षा 10वीं के 68, 12वीं के 44 सहित MBBS के 4, BE के 7, बीटेक के 3, बीएड के 6, MSc के 4, MCA के 6, BSC के 12, BCOM 9, BA के 8 ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। जिन्होंने अंतिम वर्ष में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए। साथ ही विभिन्न सरकारी एवं मल्टीनेशनल कंपनी में नवनियुक्त हुए 3 सामाजिक बंधुओं सहित दो सेवानिवृत्त हुए समाज के वरिष्ठजनों व हाल ही में चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि बने समाजजनों का अभिनंदन श्री कृष्ण रूपी दुपट्टा उड़ाते हुए स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन में यादव महासभा अध्यक्ष संजय यादव भरंग, महासचिव रवि गोयल, सचिव पुष्कर सिंह चौहान, सह सचिव सूरज खुआर, मोहित प्लास, कोषाध्यक्ष कैलाश हरित, उपाध्यक्ष अशोक तोमर, जसवंत बख्तरिया, मुरली कुमार, सुधीर सागर, देवेंद्र यादव, सह कोषाध्यक्ष भास्कर मौर्य, संगठन मंत्री तेजू व्यास, लोकेश सलोना, यादव अखाड़ा समिति के अध्यक्ष मुकेश व्यास, उपाध्यक्ष मुकेश पारुवा, सचिव कालू सिकोदा, नीरज राजौरा, सोनू हरित, भय्यू खुआर, विकास भरंग, अक्षय पारुवा, भारत कणिक, नरेंद्र राजौरा, लोकेंद्र लोक्स, दुर्गा प्रसाद जेरिया, अनिल भरंग, नरेंद्र समीर, नीरज राजौरा, अनिल अंब, शेखर व्यास, नंदकिशोर व्यास, सुरेश प्लास, सोनू अंब, महेंद्र सागर, टिमु खुआर, लोकेश सागर, धर्मेंद्र कुंगर, विकास हरित, आदित्य भरंग, विशाल व्यास, पवन मौर्य, प्रीतम सागर, अमन भरंग, गौरव भटनागर, सहित समाज के वरिष्ठ शंकर लाल यादव, कुंदन कुंगर, जसवंत कणिक, शंकरलाल भरंग, राजेश मोर्य, मंगल सिंह भरंग, अवतार मानव, प्रताप प्लास, नरेश भरंग, दिनेश मौर्य, कमल भरंग, जसवंत बख्तरिया, नंद किशोर व्यास, यशवंत यादव, गजेंद्र जोहरी, राजमल चौहान, हरीश अंब, राजू हरित, विनोद प्लास, शेखर व्यास, राजकुमार सिसोदिया, चेतन डूंगरवाल, यशवंत यादव, मनोहर डूंगरवाल, महेश भरंग, विनोद प्लास, महेंद्र कुमार यादव, निरंजन गोयल, धर्मेंद्र सागर, निरंजन बख्तरिया, कैलाश जयंत, दिनेश कणिक, अशोक डूंगरवाल, धर्मेंद्र सागर, रूपेंद्र लोक्स, सुनील अंब, महेंद्र खन्ना, नीरज राजौरा सोनू हरीश भैया कुमार विकास भड़ंग उपस्थित रहे।