BIG NEWS: नीमच-मंदसौर परिवहन अधिकारियों के हुए तबादले, अब ये संभालेंगे कमान, पढ़े खबर
नीमच-मंदसौर परिवहन अधिकारियों के हुए तबादले, अब ये संभालेंगे कमान, पढ़े खबर
नीमच। रविवार को कार्यालय परिवहन आयुक्त ग्वालियर म. प्र. से जारी हुई एक तबादला सूची में नीमच व मंदसौर जिले के परिवहन अधिकारियों के भी स्थानांतरण कर दिये गये।
जिसके अनुसार नीमच नयागांव चैक पोस्ट के परिवहन अधिकारी प्रवीण नाहर का तबादला परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर किया गया। जिनके स्थान पर अब प्रभारी परिवहन चैक पोस्ट पिटोल से आ रहे अलीम खान द्वारा संभाली जायेगी।
वहीं मंदसौर जिला परिवहन कार्यालय पर पदस्थ उपनिरीक्षक जयदीप पुंगालिया का तबादला प्रभारी परिवहन चैक पोस्ट जमालपुरा लेदी चौहारा पिपलौदा-सैलाना किया गया।