NEWS : ज्ञानोदय इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया हिन्दी दिवस, कविता संबंधी प्रतियोगिताएं संपन्न, बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां, पढ़े खबर

ज्ञानोदय इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया हिन्दी दिवस

NEWS : ज्ञानोदय इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया हिन्दी दिवस, कविता संबंधी प्रतियोगिताएं संपन्न, बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां, पढ़े खबर

नीमच। ज्ञानोदय इन्टरनेशनल विद्यालय में दिनांक- 15 सितंबर को इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पाठ कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने अलग विषय जैसे पेड़ लगाओ, पानी बचाओ, हिंदी भाषा का महत्त्व आदि बहुत सुंदर प्रस्तुतियाँ दी, कार्यक्रम में पधारे अतिथिगण ममता गर्ग व पंकज ढींग ने बच्चों की प्रस्तुति को बहुत सराहा व उन्होंने भी बहुत सुन्दर कविता सुनाई और हिंदी भाषा का महत्त्व बताया। 

इस अवसर पर विद्यालय में अंतर्सदनीय हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बड़े ही मनमोहक वातावरण में अपनी-अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, जहाँ अलग-अलग धर्म, संस्कृति और भाषाएं एक साथ मिलकर एकता का उदाहरण पेश करती हैं। इन्हीं में से हिंदी वह भाषा है, जो पूरे देश को जोड़ने का काम करती है। हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा की आत्मा है। 

प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने बताया कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था। हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है। हिंदी दिवस हमें हमारी मातृभाषा के प्रति गर्व और उसका सम्मान बनाए रखने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त किया।