BIG REPORT: कम समय में ज्यादा का लालच, MTFE के ऑफिस पर लटके ताले, निवेशक परेशान, बाजार में कंपनी के रफूचक्कर होने की चर्चा...! फिर हुजैफा जमाली कैंट थाने में, पुलिस ने बुलाया, या खुद गया चलकर, आगे हुआ ये...! पढ़े बड़ा खुलासा
कम समय में ज्यादा का लालच
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा
नीमच। बीते लंबे समय से नीमच जिले में कम समय में ज्यादा रूपये कमाने वाली कंपनी एमटीएफई और उसके कर्ताधर्ताओं के बोरियां बिस्तर समेटने की खबरे सामने आने लगी है। कंपनी को नीमच जिले में संचालित करने वाले हुजैफा जमाली के फरार होने की खबरे भी बाजार में चल रही है। ऐसे में कंपनी में लाखों रूपये लगाने वाले निवेशक भी परेशान हो रहे है। रूपये कमाने के लालच में किसी ने अपना ऑटों बेचा, तो किसी ने अपना घर तक गिरवी रख दिया। फिर अचानक कंपनी के गायब होने से इन्हीं निवेशकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी धमाचौकड़ी के बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर एफटीएफई को नीमच में संचालित करने वाले हुसैफा जमाली को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने और उसका स्वास्थ्य खबर चलने लगी, लेकिन बातचीत में पुलिस की और से इस मामले में कुछ और ही बात सामने आई।
मामले को लेकर जब कैंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि, हां एमटीएफई को नीमच में संचालित करने वाले हुजैफा जमाली को थाने पर बयान लेने के लिए बुलाया था। फिर बयान दर्ज कराने के बाद उन्हें भेज दिया गया। चूंकि वर्तमान में किसी भी निवेशक की और से लिखित में शिकायत नहीं आई है, तो पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं कर सकती। हां... अगर कोई निवेशक लिखित में शिकायत दर्ज कराता है, तो मामले में जो भी कानूनी कार्यवाही होगी, वह की जाएगी।
जिले में लोगों ने लगाया करोड़ों रूपयों का दांव-
जानकारी यह भी सामने आई है कि, यह कंपनी नीमच जिले में पिछले करीब 8 से 9 महीनों से संचालित हो रही है। इसे हुजैफा जमाली बोहरा नाम का व्यक्ति चला रहा था, और वहीं लेकर आया। शॉर्ट टाइम में रूपये कमाने को लेकर उसके द्वारा कई सेमिनार भी आयोजित किए गए। फिर यहां शामिल लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई को एमटीएफई में फूंका। फिर देखते ही देखते रूपयों का यह आंकड़ा करीब 200 करोड़ पर पहुंच गया। अब इसके ऑफिस पर ताले लगे मिल रहे है, और निवेशक परेशान हो रहे है।
गौरतलब है कि, बीते लंबे समय से नीमच जिले में एमटीएफई कंपनी लोगों को ऑनलाइन एप्प के माध्यम से रूपये कमाने की शॉर्ट ट्रिक बाजार में आई, ऐसे में आमजन लोगों ने इसके झांसे में आकर करोड़ों रूपये भी इस एप्प में फूंक दिए, लंबे समय तक मोटी कमाई एठने के बाद धीरे-धीरे इस कंपनी का सरवर धीमा होने लगा, और फिर एकाएक कंपनी के कर्ताधर्ता भी अपना बोरियां बिस्तर बांधकर रफूचक्कर होने की चर्चाएं भी शहर में होने लगी। ऐसे में कम समय में ज्यादा रूपया कमाने के लालच वाले आम लोगों को करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ा।