BIG NEWS: भारत अपना सदियों तक आजाद रहेगा, शौर्य शहीदों वाला जिंदाबाद रहेगा, नीमच जिला प्रेस क्लब के "एक शाम-श्री राम के नाम" अ.भा. कवि सम्मेलन से नीमच हुआ राममय, पढ़े खबर
भारत अपना सदियों तक आजाद रहेगा

नीमच। "भारत अपना सदियों तक आजाद रहेगा.. शौर्य शहीदों वाला जिंदाबाद रहेगा".... ये पंक्तियाँ जब राष्ट्रवाद के प्रख्यात कवि वेदव्रत वाजपेयी ने भारत माता चौराहे (फोर जीरो) पर अपनी ओजभरी वाणी से सुनाई तो आसमान जय श्रीराम और भारत माता के नारों से गूंज उठा। अवसर था नीमच जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित " एक शाम- श्री राम के नाम " अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का। रात डेढ़ बजे तक चले कवि सम्मेलन में भगवान श्रीराम और राष्ट्रवाद से ओतप्रोत रचनाओं ने उपस्थित राष्ट्रवादी काव्य प्रेमियों को ऊर्जा से भर दिया|
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त समूचा देश राममय हो चला है। इसी श्रृंखला में नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर और उनकी पूरी टीम ने जिला प्रशासन के समन्वय से 20 जनवरी को "एक शाम- श्रीराम के नाम" अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भारत माता चौक पर रात 9 बजे से किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती और भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। सूत्रधार डाॅक्टर प्रेरणा ठाकरे ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का श्रीगणेश किया।
आष्टा से आये महेन्द्र मधुर ने सनातन विरोधियों को चेताते हुए कहा कि "सनातन पर ऊंगली उठाने वालों को बता देंगे..ऐसा करेंगे कि उनकी ठठरी बांध देंगे। उसके बाद नीमच के पत्रकार और कवि धर्मेन्द्र शर्मा ने "प्राण भारत के वो करुणा निधान आएंगे.. हमारी आस्था के प्रतिमान, श्रीराम आएंगे" गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोटा से आये कवि निशामुनि गौड़ ने ओज की अभिव्यक्ति के बाद जब "वन में भटकते रहे दशरथ के राम" रचना पढ़ी तो माहौल श्रीराममय हो गया।
मंच पर उपस्थित देश के लोकप्रिय कवि और लपेटे में नेताजी फेम गौरव चौहान ने अपने क्रम में ओज के साथ ही हंसी ठहाकों से कवि सम्मेलन को ऊंचाई दी। केजरीवाल- मोदी संवाद पर चौहान की फिल्मी पैरोडी पर श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 15 लाख रुपये की चाहत रखने वालों को चौहान ने लालची बताते हुए चुटकी ली कि "जिस दिन मुगलसराय रेल्वे स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया और कश्मीर से धारा 370 का खात्मा हुआ, वे लखपति हो गये और भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुझ सहित हर सनातनी करोड़पति हो जाएगा"।
इंदौर से आये हास्य व्यंग्य के सिद्ध कवि अतुल ज्वाला ने तंज किया कि " कुर्सी को दीमक की तरह चट कर गये लोग अब राममंदिर के चंदे का हिसाब मांग रहे हैं' से श्रोताओं की वाहवाही बटोरीं। कवि सम्मेलन का संचालन कर रहीं डाॅक्टर प्रेरणा ठाकरे ने सरयू नदी के मर्म को इंगित करती रचना "मैं सरयू का बहता पानी, हूँ मैं पूरी रामकहानी" सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। नीमच के डाॅ. महिपाल सिंह चौहान ने "वतन की हिफाजत के लिए मां हमें बुला रही है,देशभक्त अपनी सरहद पर हिफाजत के लिए करने को तैयार रहता है" काव्य रचना प्रस्तुत की।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अवसर पर एसडीएम ममता खेड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, दैनिक मालवा टूडे के सम्पादक सुनील शर्मा और प्रबंध संपादक चंद्रेश एरन उपस्थित थे। अतिथि एवं कवियों का सम्मान नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार, हरीश अहीर, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सहारिया, विमल कांठेड़, सचिव मनीष चांदना, सह सचिव मुकेश शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा दास्सा, अर्जुन जायसवाल एवं विधि सलाहकार भारतसिंह सोलंकी द्वारा श्रीराम का दुपट्टा पहना और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।