BIG NEWS: जाट चौकी पर नाकाबंदी, रोका पिकअप वाहन, फिर तलाशी में मिला मादक पदार्थ, मौके से भागे आरोपी, अब इन सभी की तलाश, पढ़े रतनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जाट चौकी पर नाकाबंदी, रोका पिकअप वाहन, फिर तलाशी में मिला मादक पदार्थ, मौके से भागे आरोपी, अब इन सभी की तलाश, पढ़े रतनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एएसपी एस.एस. कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक- आरजे.14.जीएच.3630 से 12 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 242 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जप्त किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात रतनगढ़ पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए कनेरा-गोल डूंगरी रोड़ ग्राम किरता के पास चौकी जाट पर नाकाबन्दी की। इस दौरान पिकअप क्रमांक- आरजे.14.जीएच.3630 का चालक गणेश एवं उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गये। बाद में वाहन की तलाशी पर उसमे 12 कट्टों में भरा कुल 242 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय वाहन जप्त किया।
मौके पर कार्यवाही के बाद रतनगढ़ थाने पर फरार हुए चालक आरोपी गणेश, एक अन्य और प्रकाश पिता केशुराम बंजारा निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा, थाना जावद के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। प्रकरण में मौके से पिकअप वाहन से भागे चालक आरोपी गणेश एवं एक अन्य तथा प्रकाश की तलाश एवं जप्तशुदा वाहन के मालिक के पतारसी के प्रयास कर विवेचना की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य में रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक कैलाश राठौड़, आरक्षक संदीप जाट, ईश्वरसिंह चौहान, भानुप्रताप सिंह भाटी, कारुलाल गुर्जर और आरक्षक हिमांशु परमार का सराहनीय योगदान रहा।