VIKAS YATRA :- दक्षिण मण्डल मे हुई श्री परिहार की विकास यात्रा, दौरान हुआ जोरदार स्वागत, किये करोडो की राशि के लोकार्पण, अंतिम सभा दौरान रास्ते मे ग्वालदेविया के ग्रामीणों की समस्या का किया समाधान, मिला धन्यवाद, पढ़े खबर….
दक्षिण मण्डल मे हुई श्री परिहार की विकास यात्रा,
जीरन-- दक्षिण मण्डल अंतर्गत जयसिंपुरा, पिपलियाबाग़,लखमी , लाछ, भीमाखेड़ी, पिपलियागुर्जर, बमोरी, बमोरा, कराड़िया महाराज के गाँवो मे कल विधायक दिलीप सिंह परिहार ने विकास यात्रा की,यात्रा दौरान गांव जयसिंहपुरा में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया बाद में पिपलिया बाग और लखमी गांव में भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया जँहा विधायक जी ने करोड़ो के विकास कार्यो का लोकार्पण किया ।
वही गांव लांछ में सामुदायिक भवन के लिए ग्रामीणों जनसहयोग से 2 लाख राशि की व विधायक ने 4 लाख, गांव बमोरी मे महादेव मंदिर मे ड्रोन निर्माण के लिये जनसहयोग से 1.50 राशि विधायक ने विधायक निधि 2 लाख राशि, गांव बमोरा मे 4 लाख शमशान निर्माण के मे देने की घोषणा की इन कार्यों मे विधायक ने सबका आभार माना,
यात्रा दौरान मधुसूदन राजोरा ने कहा आज विकास यात्रा की दक्षिण मण्डल मे शुरुआत हुई जिसमे जयसिंगपुरा से विकास यात्रा की शुरुआत हुई है यात्रा आज जँहा जँहा से जा रही वंहा विधायक जी द्वारा लोगो की समस्या को पूछकर समाधान का आश्वासन दिया जा रहा है प्रदेश के इतिहास मे पहली बार गांधीसागर बांध के पानी का उपयोग निमच जिले की जानता कर पाएगी हर घर तक पेयजल पहुंचेगा
यात्रा दौरान विधायक ने कहा अभी ना तो कोई चुनाव है इस यात्रा मे मे आपकी समस्या सुनने के लिये आया हु मे आप लोगो से वोट मांगने नहीं आया हु आपको बताने आया हु की आपके एक वोट ने केंद्र मे प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी,प्रदेश मे शिवराज सिंह चौहान,वही सांसद सुधीर गुप्ता जैसे नेताओं से नीमच विधानसभा मे विकास की गंगा बहा दी आपके इन वोटो से नीमच मे नई मंडी बनी है जिससे आपको लाला गुलाब गेंग जैसो से आपकी अनाज की बोरिया चोरी होने से बचेगी नई मंडी मे आपको 5 रूपये मे स्वादिष्ट खाना मिलेगा आपकी विधानसभा मे जल्द ही पाइलेट सेंटर की शुरुआत होने वाली है आपके वोटो से नीमच मे मेडिकल कालेज बना है जँहा आपके गांव के बेटा बेटी पढ़ाई करके डाक्टर बनेंगे जिसका मे आपका आभार मानता हु अब जल्द ही गांधीसागर बांध से नाल जल योजना आने से आपके घरो मे पानी की समस्या खत्म हो जाएगी,
यात्रा मे एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े, तहसीलदार बी. एल. डाबी., जीरन थाना प्रभारी के. एल. दांगी, दक्षिण मंडल महामंत्री किशन अहिरवार ,शुभम शर्मा, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्षा, मेहर सिंग जाट, जनपद अध्यक्ष, लखमी सरपंच दिलीप माली, बमोरा सरपंच पति चंद्रशेखर पाटीदार, दशरथ पाटीदार बमोरा,सरपंच जयसिंहपुरा धापू बाई चौथमल सुथार, बागपिपलिया सरपंच राधा अरुण मेघवाल, दिलीप माली सरपंच, दिलीप सिंह युवा नेता राकेश माली, दीपक माली ,उदल प्रसाद हायरी, कमलसिंह जी, राजपालसिंह, पुखराज जाट हरवार ,प्रकाश गुर्जर पिराना,दिलीप सुथार,दुर्गा प्रसाद माली, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे,
विकास यात्रा की अंतिम सभा
जो कराड़िया महाराज मे थी वंहा जाते समय गांव ग्वालदेविया के ग्रामीणों ने उन्हें रास्ते मे रोका जिस पर विधायक ग्रामीणों से मिलने अपने वाहन से उतरकर ग्रामीणों से मिले दौरान ग्रामीणों ने ग्वाल देविया से कराड़िया महाराज के 3 किलोमीटर रास्ते को डामरीकरण किये जाने की समस्या बताई जिस पर विधायक ने सम्बंधित अधिकारी से फ़ोन पर चर्चा की और रास्ते को समतल कराने हेतु 2 लाख की राशि की कहकर जल्द कार्य करने व बाक़ी राशि के लिये मुख्यमंत्री जी से मंजूर कराने का आश्वावाशन दिया जिस पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद माना