BIG NEWS: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज नीमच में, हाई अलर्ट पर प्रशासन व पुलिस विभाग, शहर में रूट डायवर्ड, और रोड़ मैप भी तैयार, कौनसा वाहन कहां से गुजरेगा, क्या है पार्किंग व्यवस्था, पढ़े खबर और देखें

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज नीमच में

BIG NEWS: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज नीमच में, हाई अलर्ट पर प्रशासन व पुलिस विभाग, शहर में रूट डायवर्ड, और रोड़ मैप भी तैयार, कौनसा वाहन कहां से गुजरेगा, क्या है पार्किंग व्यवस्था, पढ़े खबर और देखें

नीमच। साल 2023 के अंतिम महिनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी अपने-अपने प्रचार-प्रसार में लगी है। बीती 1 सिंतबर को नीमच में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का दौरा था, तो वहीं आज नीमच से ही भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूवात करने जा रही है। जिसमे भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवरा सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश के रक्षा मंत्री मोहन यादव सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे। 

जन आशीर्वाद यात्रा के इस कार्यक्रम को लेकर नीमच जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पुरी तरह से हाई अलर्ट पर है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। वहीं रक्षा मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजार यहां किए गए है। इसके अलावा रक्षा मंत्री सुरक्षा में तैनात कमांडों भी उनके आने से पहले पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहकर नीमच में सुरक्षा व्यवस्थाओं का मुआयना कर रहे है। 

दौरे को लेकर जिला पुलिस द्वारा भी शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा एक रोड़मैप भी जारी किया गया। 

यह यातायात व्यवस्था- 

हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुंच मार्ग- VVIP के आगमन पर हवाई पट्टी से हिंगोरिया फाटक, महु रोड़, बस स्टेण्ड, बारादरी चौराहा, फव्वारा चौक, टैगोर मार्ग, विजय टाकिज चौराहा, कांग्रेस कार्यालय, टाउन हॉल, दशहरा मैदान तक वाहन आवागमन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 

कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान की ओर आने वाले मार्ग- विजय टाकिज से दशहरा मैदान की ओर चर्च के सामने तक, जाजु कन्या महाविद्यालय से पोस्ट ऑफिस चौराहा व गणेश मंदिर तक, जाजु बिल्डिंग से फिरोजशाह पेट्रोलपंप की ओर आने वाले वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

नगर पालिका नीमच, गुरू द्वारा, रतन स्वीट्स कलेक्टर बंग्ला, मेहता गेट, किलेश्वर मंदिर, पुरानी नगर पालिका की ओर आने वाले वाहन पुर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।

यह पार्किंग व्यवस्था- 

VIP पार्किंग राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम के सामने रतन स्वीट, जाजु कालेज, पोस्ट ऑफिस होते हुए पार्किंग स्थल आ सकेंगे।

बस पार्किंग पुरानी नगर पालिका नीमच- बस पार्किंग हेतु बसे रतन स्वीट, जाजु कालेज होते हुए  पुरानी नगर पालिका नीमच पार्किंग जा सकेंगे।

प्रशानिक पार्किंग वात्सल्य भवन–रतन स्वीट व गांधी भवन होते हुए आ सकेंगे।

कार पार्किंग कन्या स्कूल– अलकॉलायड पार्किंग, चौकन्ना बालाजी से आ सकेंगे।

दो पहिया वाहन पार्किंग स्टेडियम के अंदर तथा स्वीमिंग पुल के सामने अलकॉलायड पार्किंग, चौकन्ना बालाजी से आ सकेंगे। 

रेल्वे स्टेशन जाने वाले मुलचंद मार्ग, चौकन्ना बालाजी होते हुए जा सकेंगे।

मंदसौर की ओर से नीमच शहर में प्रवेश करने वाले वाहन भाटखेंड़ा बायपास होते हुए जेतपुरा फंटा से डाक बंग्ला होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेगे।

शहर से बाहर जाने हेतु वाहन डाक बंग्ला होते हुए जेतपुरा फंटा से शहर से बाहर जा सकेंगे। 

नोट-  यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि दिनांक 04 सितंबर को VVIP का  भ्रमण कार्यक्रम होने से परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर अनावश्यक परेशानी से बचे।