BIG NEWS: अरूल अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर ऐतिहासिक महाप्रसादी का आयोजन, नीमच सहित दूर- दूर गांव के पहुंचे हज़ारो भक्त, लंबी कतारे लगी, पढ़े खबर

लंबी कतारे लगी

BIG NEWS: अरूल अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर ऐतिहासिक महाप्रसादी का आयोजन, नीमच सहित दूर- दूर गांव के पहुंचे हज़ारो भक्त, लंबी कतारे लगी, पढ़े खबर

नीमच। नीमच के महाकाल के नाम से प्रसिद्ध चमत्कारी श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह में अधिकमास होने के कारणधार्मिक कार्यक्रम लगातार दो माह तक चलते रहे। श्री किलेश्वर महादेव के परम् भक्त अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा इस वर्ष सावन सोमवार पर 21 अगस्त को शाही सवारी निकाली गई थी, युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर की मेहनत के कारण विशाल शाही सवारी ने इतिहास रच दिया। 

रविवार, 3 सितंबर को अरूल अशोक अरोरा द्वारा शाम को श्री किलेश्वर मंदिर परिसर पर महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन रखा गया। पहले भोलेनाथ को अरूल अरोरा द्वारा भोग लगाया गया। इसके बाद शाम क़रीब 7:30 बजे महाप्रसादी का कार्यक्रम शुरू हुआ। स्टॉल लगाकर (बफ़र सिस्टम) कई लजीज पकवान धर्मप्रेमी जनता के भोजन के लिए रखे गए। नीमच ही नहीं आसपास के हज़ारो लोग प्रसादी लेने पहुँचे। क़रीब दो किलोमीटर दूर लंबी भीड़ लग गई। बढती भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था सँभाली। 

श्री किलेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य द्वार रेलवे स्टेशन रोड पर दोपहिया वाहन और चारपहिया वाहनों की पार्किंग की गई। देर रात तक महाप्रसादी लेने के लिए भक्तों का ताँता लगा रहा। क़रीब तीस हज़ार लोगो द्वारा प्रसादी ग्रहण किए जाने का अनुमान है, जो कि रिकार्डतोड भीड है। नीमच के इतिहास में यह भंडारा सबसे बडा भंडारा आयोजित हुआ। अनुमान से कई गुना ज्यादा भीड उमडी। इस सफल आयोजन में अरूल अशोक अरोरा गंगानगर ने धर्मप्रेमी जनता का आभार माना है। किसी भी प्रकार का भक्तों को असुविधान हो इसके लिए अशोक अरोरा गंगानगर और अरूल अरोरा कार्यक्रम स्थल पर ही मोजूद रहे। संबधितों को दिशा-निर्देश देते हुए नज़र आए।

रक्षा मंत्री 100 फीट के रोड़ की स्वीकृति की मांग-

श्री किलेश्वर महादेव मंदिर का परिसर तो बड़ा है, लेकिन सीआरपीएफ़ रोड से किलेश्वर मंदिर पहुँच मार्ग बहुत छोटा है। सीआपीएफ के क्षेत्र में मंदिर स्थित है।  शिवरात्रि, भंडारा, शाही सवारी में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सडक छोटी होने के कारण जाम लग जाता है। अरूल अशोक अरोरा गंगानगर ने बताया कि 4 सितंबर को गृहमंत्री राजनाथसिह नीमच पहुंचे, इस दौरान गृह मंत्री से 100 फीट रोड की स्वीकृति की मांग की।