BIG BREAKING: रतलाम जिले में बैलगाम ट्रक का तांडव, कई लोगों को कुचला, सड़क पर बिखरी नजर आई लाशे, मची चीख-पुकार, आधा दर्जन से ज्यादा घायल, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना इस चौराहे की, पढ़े ये खबर
रतलाम जिले में बैलगाम ट्रक का तांडव, कई लोगों को कुचला, सड़क पर बिखरी नजर आई लाशे, मची चीख-पुकार, आधा दर्जन से ज्यादा घायल, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना इस चौराहे की, पढ़े ये खबर
रतलाम। एमपी के रतलाम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेलगाम ट्रक ने मौत का तांडव मचा दिया। ट्रक ने कई लोगों को कुचला। घटना रतलाम जिले से करीब 35 किमी दूर सातरुंडा चौराहे की है।
जानकारी के अनुसार इस चौराहे से एक रास्ता रतलाम, एक उज्जैन और एक इंदौर के लिए जाता है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, सड़क पर लाशें बिखरी नजर आई। हादसे का कारण सम्भवतः ट्रक का टायर फटना बताया जा रहा है। इसी कारण वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर बैठे लोगो पर चढ़ गया।
जानकारी यह भी सामने आई है कि, ट्रक रतलाम से बदनावर जा रहा था। इसी दौरान सातरुंडा चौराहे पर चौपाटी के पास आकर तेज रफ्तार में ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर बस स्टॉप पर चढ़ गया। बस स्टॉप पर लोग बैठे हुए थे। जिन्हें कुचलते हुए ट्रक आगे निकल गया और एक बाइक को भी टक्कर मारी।
बताया जा रहा है कि, इस दर्दनाक घटना में पांच लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई, जिनके शवों को रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं 12 से 13 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डिवाइडर पर बैठे जिन लोगों को ट्रक ने कुचला, वह सभी माता जी घूमने के लिए आए हुए थे और ट्रक उनके लिए काल बन गया।
यह घायल -
घटना में राखी पति कन्हैया लाल धाकड़ (30) निवासी बांगरोद, विशाल पिता भंवरलाल चोरडिया (20) निवासी बखतगढ़, भागीरथ पिता धूला चर्मकर (81) निवासी घटघारा, ख़ुशबु पिता भंवरलाल (18), मधु पिता शम्भु परमार (20) निवासी ढोलाना, निकिता पिता भंवरलाल चोरडिया (5) निवासी बखतगढ़, शान्ति बाईं पति शम्भूलाल चर्मकर (42) निवासी धोलाना, संगीता पति पारस (30) निवासी घोड़ाघाट, मंगल पिता गोपाल परमार (16) निवासी ढोलाना और अज्ञात महिला 35 साल सहित अन्य घायल हुए है।