BIG BREAKING: बच्चे की मौत पर भड़के ग्रामीण, नीमच जिला अस्पताल में तनातनी का माहौल, लोगों की भीड़, बघाना सहित कैंट और सिटी पुलिस बल मौके पर, पढ़े ये खबर
बच्चे की मौत पर भड़के ग्रामीण, नीमच जिला अस्पताल में तनातनी का माहौल, लोगों की भीड़, बघाना सहित कैंट और सिटी पुलिस बल मौके पर, पढ़े ये खबर
नीमच। एक बच्चें की मौत के बाद जिला अस्पताल में परिजनों का आक्रोश देखने को मिला है। बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू करते हुए आलाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की जा रही है। यह घटनाक्रम तो बघाना थाना क्षेत्र का है, लेकिन कैंट और सिटी पुलिस के जवान भी जिला अस्पताल पहुंचे, और मोर्चा संभाला। जिसके बाद स्तिथि को नियंत्रण में लिया गया।
बताया जा रहा है कि, आज शाम नीमच जिले के ग्राम बागपिपलिया में एक बालक कुएं में गिर गया था। परिजनों का ऐसा आरोप है कि, बच्चे को बाहर निकालने के लिए पुलिस और एम्बुलेंस को सुचना दी है, लेकिन मौके पर अमला लेट पहुंचा, और बच्चें की मौत हो गई।
हालांकि मृतक बच्चें के शव को फिलहाल जिला अस्पताल के पीएम रूम में रखा गया है। जहां सोमवार सुबह पीएम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।