WOW ! आजादी के बाद पहली बार बदला सिंगोली क्षेत्र का इतिहास, फत्ताखेड़ी गांव की आदिवासी छात्रा ने किया कमाल, इस परीक्षा में मारी बाजी, पढ़े आजाद नीलगर की खबर
आजादी के बाद पहली बार बदला सिंगोली क्षेत्र का इतिहास, फत्ताखेड़ी गांव की आदिवासी छात्रा ने किया कमाल, इस परीक्षा में मारी बाजी, पढ़े आजाद नीलगर की खबर
सिंगोली। तहसील की गलिया रेतपुरा पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव फत्ता खेड़ी की आदिवासी भील समाज की छात्रा ने आजादी के बाद से पहली बार दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिससे आदिवासी भील समाज सहित गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा हैं कि, कदवासा संकुल अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालय में पड़ने वाली कलावती पिता भागा भील, माता रामी बाई भील ने पहली बार सीबीएसई पैटर्न से नवोदय विद्यालय रामपुरा से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करते हुए 45 प्रतिशत अंक हांसिल किये। माता-पिता ने कलावती के उत्तीर्ण होने की खबर सुनी तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक गए।
उनका कहना था कि, आज हमारी बिटिया कला ने हमारा व हमारे परिवार का नाम रोशन कर दिया। आज पहली बार गांव में हमारी समाज से किसी बिटिया ने दसवीं कक्षा पास की है, हमें गर्व है हमारी बिटिया पर, उसने हमारा मान बढ़ाया, हमे आज जाकर शिक्षा का महत्व समझ में आया है।
इसके लिए हमारे प्रेरणा दायक पूर्व प्रधानाध्यापक कैलाश पालीवाल की मेहनत रंग लाइ है। उनके कारण ही हमारी बेटी आगे बढ़ पाई है, इसके लिए हमारा पूरा परिवार उनका आभारी हैं।