NEWS : जाजू कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का दूसरा दिन, छात्राओं की सक्रिय सहभागिता दिखी, वरिष्ठ प्राध्यापक ने बताई कॉलेज की उपलब्धियां, संकायों एवं विषयों की जानकारी भी दी, पढ़े खबर
जाजू कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का दूसरा दिन

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में नवप्रवेशित छात्राओं के लिये आयोजित दीक्षारम्भ समारोह के द्वितीय दिवस पर उपस्थित छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाकर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। उपस्थित छात्राओं ने अपने फीडबैक के माध्यम से अपने अनुभव एवं विचार व्यक्त किए।
दीक्षारम्भ समारोह के द्वितीय दिवस में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी.सी. रांका ने महाविद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए महाविद्यालय में संचालित विभिन्न संकायों एवं विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रो. पी.सी. रांका ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों की पात्रता एवं नियमों के बारे में भी विस्तार से बताया। डॉ. रश्मि हरित ने गृहविज्ञान विषय की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में बताने के बाद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के बारे में भी जानकारी दी।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. महेन्द्र राव ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न प्रकार की खेल विधाओं के बारे में जानकारी दी तथा जीवन में खेल की उपयोगिता को बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कालानी ने सभी छात्राओं को नियमित रूप से महाविद्यालय में आने हेतु प्रेरित किया।