BIG NEWS: उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या, मामले ने पकड़ा तूल, MP में भाजपा उतरे विरोध में, नागदा SDM को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या, मामले ने पकड़ा तूल, MP में भाजपा उतरे विरोध में, नागदा SDM को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
नागदा। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया नामक युवक की हुई, इस हत्या को लेकर बुधवार शाम भारतीय जनता पार्टी नागदा के मंडल अध्यक्ष सी एम के नेतृत्व में एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी नागदा को प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के नाम सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने कहा कि, टेलरिंग का कार्य करने वाले कन्हैया को कई दिनों से धमकियां मिल रही थी, और कन्हैया ने पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन राजस्थान पुलिस ने कन्हैया की शिकायत को गंभीरता से नही लिया। जिसका नतीजा हम सब के सामने है, मंडल अध्यक्ष ने यह भी कहा कि, राजस्थान सरकार को तत्काल बर्खास्त कर के राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएं।
ज्ञापन के दौरान राजेश गगरानी, ओम प्रकाश मेतवासा, हरीश रघुवंशी, अंकुर साहनी, राजेश कुमार इंद्र, प्रेम राजावत, राहुल पोरवाल राही, राहुल गढ़वाल, आकाश संकत, जितेंद्र मेवाती, लोकेश माली और राजा पंवार आदि मौजूद रहें। यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने दी।