BIG REPORT : कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के 16 ठिकानों पर ईडी की रेड, 80 सदस्यों की टीम जुटी सर्चिंग में, लिस्ट में कांग्रेस नेताओं के नाम, मोबाइल-लैपटॉप से खुले कई राज, अब ये भी रडार पर, कार्यवाही जारी, पढ़े खबर
कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के 16 ठिकानों पर ईडी की रेड
डेस्क। कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर सहित 16 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। 80 सदस्यों की टीम 360 डिग्री पर सर्चिंग कर रही है। गोलू से लेन-देन करने वाले भी रडार पर हैं। सूची में कांग्रेस के कई नेताओं के नाम हैं। उनकी चैटिंग मिली है।
जब्त मोबाइल, लैपटॉप के साथ मिले दस्तावेज से कई राज खुले हैं। ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) में केस दर्ज किया है। हालांकि अधिकृत घोषणा नहीं की। बता दें, सोमवार को ईडी दिल्ली की टीम ने इंदौर एयरपोर्ट से गोलू को हिरासत में लिया था।
दुबई में शैल कंपनी-
मंगलवार को कार्रवाई में इंदौर ईडी को भी शामिल किया गया। गोलू को लेकर अफसर कुछ जगहों पर भी पहुंचे। जांच में दुबई में शैल कंपनी मिली है। बताते हैं, 5 साल का डेटा तैयार हो रहा है। पैसा कहां से आया और कहां निवेश किया, पता लगा रहे हैं। गोलू के मुंबई, पुणे में भी दफ्तर हैं। वहां पार्टनर हैं। उनकी जानकारी भी खंगाली जा रही है।