NEWS: हर घर तिरंगा अभियान,  स्कूली छात्र छात्रों ने लिया रैली में भाग, तो जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान ने दिखाई हरी झण्‍डी, पढ़े खबर

 हर घर तिरंगा अभियान,  स्कूली छात्र छात्रों ने लिया रैली में भाग, तो जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान ने दिखाई हरी झण्‍डी, पढ़े खबर

NEWS: हर घर तिरंगा अभियान,  स्कूली छात्र छात्रों ने लिया रैली में भाग, तो जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान ने दिखाई हरी झण्‍डी, पढ़े खबर

नीमच। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत 5 अगस्त 2022 शुक्रवार को शा. बा. उ. मा. वि. क्रं.-2 नीमच से रैली का आयेाजन किया गया। रैली में नगरीय क्षैत्र नीमच के शासकीय एंव अशासकीय विदयालयों कें लगभग एक हजार 500 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होकर रैली स्‍वर्णकार धर्माशाला, एसपी कार्यालय, फव्‍वारा चौक, भारतामाता चौराहा से कमल चौक होते हुए, पुन: अपने गन्‍तव्य पर पहुंची। रैली में बच्‍चें अपने हाथों में तिरंगे, बेनर व तख्तियां लेकर पूरे जोश से भारत माता की जय उद्घोष करते नगर में निकले।

रैली में जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान, द्वारा भारतमाता के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलि‍त कर शहीद मेघराज सैनी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान ने हरी झण्‍डी दिखाकर रैली का शुभारम्‍भ किया। इस मौके पर सीके शर्मा, मनोज जैन, ज्ञानवर्धन श्रीवास्‍तव, श्रीमती सावित्री मालवीय उपस्थित थे।