NEWS: जावद में हर घर तिरंगा अभियान, मंत्री ओमप्रकाश ने हरी झण्डी दिखाकर किया रैली को रवाना, गुंजे ये नारे, पढ़े खबर
जावद में हर घर तिरंगा अभियान, मंत्री ओमप्रकाश ने हरी झण्डी दिखाकर किया रैली को रवाना, गुंजे ये नारे, पढ़े खबर
नीमच। आजादी का अमृत महोत्सव हर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन-जागरूकता के लिए जावद शहर में प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उदयम एवं विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में स्कूली और कॉलजों के छात्र-छात्राओं की विशाल तिंरगा रैली आयोजित की गई।
मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद के कॉलेज परिसर से हरी झण्डी दिखाकर इस विशाल रैली को रवाना किया। यह रैली जावद के कॉलेज प्रांगण से प्रारंम्भ होकर, बस स्टेण्ड, लक्ष्मी चौक, बावल दरवाजा, नगर पालिका होते हुए पुन: कॉलेज परिसर में आकर रैली का समापन हुआ। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा,सचिन गोखरू, श्याम काबरा, गोपाल चारण, जनप्रतिनिधियों, एसडीएम राजेन्द्रसिंह, जनपद सीईओ आकाश धार्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण, जावद कॉलेज पोलिटेक्निक कॉलेज, सीएम राईज स्कूल एवं जावद के विभिन्न विद्यालयों के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकगणों ने रैली में भाग लिया ।
रैली में शामिल सभी विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए, हर घर अलख जगायेगें। हर घर तिरगां फहरायेगें। हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा जैसे नारे उत्साहपूर्वक लगाने हुए चल रहे थे। आमजनों को हर घर तिंरगा अभियान के तहत अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु जागरूक कर रहे थे।