BIG NEWS : अश्लील गालियां देने की रिकॉर्डिंग वायरल, तो पत्रकारों में पनपा आक्रोश, एसपी ऑफिस में की जमकर नारेबाजी, और पुलिस कप्तान के नाम सौंपा ज्ञापन, पिंकू के खिलाफ कार्यवाही की मांग, पढ़े खबर
अश्लील गालियां देने की रिकॉर्डिंग वायरल

नीमच। कुख्यात सटोरिए वीरेंद्र पंवार उर्फ पिंकू द्वारा समस्त पत्रकारों को मां बहन की अश्लील गालियां देने के संदर्भ में नीमच के पत्रकारों में आक्रोश देखने को मिला। जिसके चलते बड़ी संख्या में पत्रकार नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यलय पहुंचे, और पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के नाम एएसपी नवलसिंह सिसोदिया को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नीमच अंचल का कुख्यात सटोरिया वीरेंद्र पंवार उर्फ पिंकू द्वारा समस्त पत्रकारों को मां बहन की अश्लील गालियां दी जा रही है, दरअसल उक्त सटोरिये द्वारा किसी संदर्भ में किसी अन्य व्यक्ति प्रिंस शर्मा उर्फ जानू से फोन पर बातचीत की जा रही थी। इस दौरान सभी पत्रकारों को मां-बहन की अश्लील गालियां दी।
साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह गलियां फोन रिकॉर्ड हो गई, जिसका ऑडियो आपके समक्ष प्रस्तुत है। कृपया वीरेंद्र पंवार उर्फ पिंकू के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज करने का आदेश देने का कष्ट करें।