OMG ! बड़ावदा में निकला ये खूंखार जानवर, तो ग्रामीणों में फैली दहशत, फिर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, रेस्क्यू कर पकड़ा, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
बड़ावदा में निकला ये खूंखार जानवर, तो ग्रामीणों में फैली दहशत, फिर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, रेस्क्यू कर पकड़ा, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- आजाद नीलगर
धारडी। ग्राम पंचायत के गांव गांव बरडावदा में लगातार दूसरे दिन वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर 6 फिट लम्बे मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। मिली जानकारी अनुसार धारडी पंचायत के गांव बरडावदा में ग्रामीणों ने मुरली पिता देवीलाल धाकड़ के बाड़े में करीब 6 फीट लम्बा मगरमच्छ देखा।
ग्रामीणों की सूचना पर रतनगढ़ रेंजर प्रतापलाल गहलोत व सिंगोली डिप्टी रेंजर बाबूलाल दायमा के निर्देशन में सिंगोली वन विभाग टीम के भूपेंद्र बैरागी, सदाशिव धाकड़, निरंजन पाराशर और ड्राइवर राहुल सोनी, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश धाकड़, सुमंत धाकड़ सहित अन्य ग्रामवासियों के सहयोग से मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया गया।