NEWS: सिंगोली और ग्राम धारडी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, बीमा क्लैम-ब्याज माफी प्रमाण पत्रों किसानों को किये वितरित, पढ़े खबर
सिंगोली और ग्राम धारडी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, बीमा क्लैम-ब्याज माफी प्रमाण पत्रों किसानों को किये वितरित, पढ़े खबर
रिपोर्ट- आजाद नीलगर
सिंगोली। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सिंगोली ओर धारडी में किसानों की ब्याज माफी ओर बीमा क्लेम की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। धारडी प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने अपने शासन की किसानों के लिये चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथि गोपाल धाकड़ सिंगोली मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने किसानों की कर्ज माफी केवल कागजो में करी हैं जबकि धरातल पर नहीं कर पाई जिसकी वजह से किसान बैंक के डिफाल्टर हो गये ओर उन्हें बैंक ब्याज का भुगतान भी करना पड़ता। 195 किसानों 74 लाख 43 हजार धारडी सोसायटी में ब्याज माफी हुई। इसीलिए प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों के हित में सोचा ओर उनकी पीड़ा समझी ओर हमने किसानों का ब्याज माफ कर आज राशि आपके खाते में डालने की प्रक्रिया आज पूरी की हैं।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने उद्बोधन में सरकार द्वारा किसानों की ब्याज माफी प्रधानमंत्री फसल बीमा और सम्मान निधि के विषयों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए शासन की अन्य किसान हितेषी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता दिनेश जोशी ने बताया कि क्षेत्र के 370 किसानों का 77 लाख 12 हजार ब्याज माफी के प्रमाण पत्र का वितरण सिंगोली सेवा सहकारी संस्था द्वारा किया गया है। सुरेश जैन भाया नगर पंचायत अध्यक्ष ने शिवराज सिंह चौहान द्वारा ब्याज माफी के को किसानों के हित में एक नैक निर्णय बताया।
इसके साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में 11 लाख किसानों के 2123 करोड़ का ब्याज माफ हुआ हैं। वही 29 सौ करोड़ रूपया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के खातों में आज सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा डाला जाएगा। बताया कि 1400 करोड़ रूपया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी आज दो हजार सभी किसानों के खातों में अंतरित की जा रही हैं।