BIG NEWS : लिखापढ़ी की एवज में मांगी रिश्वत, लोकायुक्त में पहुंची शिकायत, मंदसौर जिले में टीम की दस्तक, फिर इस थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी को घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा, पढ़े खबर

लिखापढ़ी की एवज में मांगी रिश्वत

BIG NEWS : लिखापढ़ी की एवज में मांगी रिश्वत, लोकायुक्त में पहुंची शिकायत, मंदसौर जिले में टीम की दस्तक, फिर इस थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी को घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा, पढ़े खबर

मंदसौर। लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप द्वारा भ्रष्टाचार के विरूध्द सख्त कार्यवाही के निर्देशों के पालन में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने एक बार फिर मंदसौर जिले में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम ने आवेदक पप्पू पिता मानसिंह सौंधिया निवासी ग्राम मानपुरा, तहसील भानपुरा की शिकायत के बाद कार्यवाही करते हुए भानपुरा थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। 

दरअसल, आवेदक के अनुसार उसके भाई ईश्वर सिंह, अन्य व्यक्ति तूफान सिंह और बंशीलाल के विरुद्ध थाना भानपुरा में एफआईआर पंजीबद्ध हुई थी। उसमे जमानत देने की लिखापढ़ी की एवं में 15 हजार की रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत का सत्यापन प्रभारी एसपी राजेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया, तो शिकायत सही पाई गई। 

जिसके बाद सोमवार को लोकयुक्त टीम के विशेष ट्रैप दल का गठन किया गया, और भानपुरा थाने के परिसर में जैसे ही कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान ने रिश्वत की राशि आवेदक से ली, तो थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उक्त कार्यवाही में ट्रैप दल के सदस्य डीएसपी सुनील तालान, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, उमेश जाटव और श्याम शर्मा शामिल रहें।