NEWS: सालों से फरार कैलाश बंजारा, अब शामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, यहां दबिश के बाद आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
सालों से फरार कैलाश बंजारा
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे फरार स्थाई वांरटीयो की धरपकड़ अभियान के तहत एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को स्थाई वारंटियों की धरपकड़ व गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके पालन में गुरूवार को गरोठ एएसपी के नेतृत्व में सीतामऊ एसडीओपी सुश्री निकीता सिंह के कुशल मार्गदर्शन में शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी व चौकी प्रभारी उनि सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण क्रमांक- 14/2017 धारा- 294, 323, 506 भादवि 3 (2) VA एससी/एसटी एक्ट मे 6 वर्ष पुराने प्रकरण में दो वर्षो से फरार स्थाई वारंटी कैलाश पिता मांगीलाल बंजारा (29) निवासी तलाई का खेड़ा को गिरफ्तार करने सफलता अर्जित की।
सराहनीय योगदान-
उक्त कार्यवाही में उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ़, उनि सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी चंदवासा, कार्यवाहक सउनि विक्रम सिंह वास्कले, प्रआर दशरथ मालवीय, आरक्षक मंगलेश पाटीदार और सैनिक दलसिंह सराहनीय योगदान रहा।