BIG NEWS : अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम, और अपराधों पर अंकुश, नीमच जिला पुलिस का चैकिंग अभियान, इन क्षेत्रों में सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी तैनात, क्या है एसपी अंकित जायसवाल के निर्देश...! पढ़े खबर

अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम

BIG NEWS : अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम, और अपराधों पर अंकुश, नीमच जिला पुलिस का चैकिंग अभियान, इन क्षेत्रों में सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी तैनात, क्या है एसपी अंकित जायसवाल के निर्देश...! पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिलें में अपराधों पर अंकुश एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा आगामी त्योहार को लेकर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टी से वाहन चैकिंग करने, संवेदनशील क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फिक्स पाइंट लगाने तथा प्रत्येक दिन सांय काल से रात्रि तक अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करने संबंधी निर्देश जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों को दिये गये।

उक्त निर्देशों के पालन में जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र को समस्त सवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फिक्स पाईंट पैदल भ्रमण के साथ थाना यातायात के अतिरिक्त कुल 10 थाने एवं 05 चौकियों में लगभग 250 से 300 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा आकस्मिक वाइन चेकिंग की। उक्त वाहन चेकिग अभियान निरंतर जारी रहेगा।