NEWS: स्वतंत्रता दिवस, नगर समस्या सुझाव ग्रुप ने मनाया आजादी का पर्व, रजिया अहमद ने किया ध्वजारोहण, पौधे भी रौपे, पढ़े खबर

स्वतंत्रता दिवस

NEWS: स्वतंत्रता दिवस, नगर समस्या सुझाव ग्रुप ने मनाया आजादी का पर्व, रजिया अहमद ने किया ध्वजारोहण, पौधे भी रौपे, पढ़े खबर

नीमच। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के ग्रीन बेल्ट गार्डन पर आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर तिरंगा फहराया गया। देश भक्ति के तराने भी गूंजे ओर भारत माता व जय हिन्द के नारे भी लगाये। समाजसेविका व इनरव्हील अध्यक्ष रजिया अहमद द्वारा ग्रुप सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में ग्रीन बेल्ट पर ध्वजारोहण किया फिर राष्ट्रगान हुआ। 

इस अवसर पर रजिया अहमद ने समारोह को सम्बोधित करते हुवे कहाकि हमे आजादी बहुत संघर्ष के बाद मिली है, हमारा कर्तव्य है कि हम अच्छे देशभक्त बने। उसके लिए हमे हमारे संविधान का आदर करना होगा। जिस क्षेत्र में हम काम करते है उस कार्यभार का सही तरीके से निर्वहन करना होगा। हमें हमारा हर काम ईमानदारी व लगन से करने पर ही हम देश भक्त कहलायेंगे। किसी कचरे को उठाकर डस्टबिन में डालना भी देश भक्ति है, किसी रोते हुवे के आंसू पूछना भी देशभक्ति है। ये सब छोटे छोटे काम को भी मैं देश भक्ति में मानती हूं।

श्रीमती अहमद ने कहा कि भारत की मिट्टी में ही एक कशिश है। यहां रिश्तों को निभाने जो एक तरीका है वो कहीं देखने को नहीं मिलता। यह सिर्फ हमारे भारत की ही खाशियत है। भारत मे कई शहर है पर हमारा नीमच सर्वश्रेष्ठ है। 

समारोह को सम्बोधित करते हुवे समाजसेवी सन्तोष चौपड़ा ने कहाकि देश प्रेम को जिंदा रखने की भावना हम सभी के मन मे है और मैं देख रहा हूं कि ग्रीन बेल्ट पर जो सब लोग मौजूद है वास्तव में सबके मन मे देश व शहर के लिये सोचने वाले लोग है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा विकास के लिये साथ ही यहां के नागरिकों को संपन्न, सुखी व खुशहाल रख सके एक दूसरे की मदद कर सके उसके लिए हम कार्य करते रहे है आगे भी करते रहेंगे। समस्या एवं सुझाव ग्रुप के माध्यम से हम शहर हित के लिए क्या कर सकते है, आगे भी करते रहेंगे।

चौपड़ा ने एनएसएसजी ग्रुप द्वारा किये जा रहे पीड़ित मानव सेवा के कार्यों के अलावा स्वच्छता एवं पर्यावरण के कार्यो की खूब सराहना करते हुवे ग्रुप एडमिन व उनकी पूरी टीम को बधाई दी तथा नगर पालिका के माध्यम से सुंदरता व विकास करवाने की बात भी कही।

समाजसेवी जम्बूकुमार जैन ने एनएसएसजी ग्रुप की सराहना करते हुवे कहा कि ग्रुप की विशेषता है कि यहां हर क्षेत्र, समाज व विचार धारा के व्यक्ति ग्रुप के सदस्य है। आपने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों की सुन्दर प्रस्तुति भी दी। अमर शहीदों को याद कर उनके बलिदान को लेकर अपनी बात की शुरुआत करने वाले ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने कहा कि हमारे देश मे सामाजिक समरसता, साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना है यहां जाति, धर्म का कोई भेद नहीं है। सब मिलजुलकर हर त्यौहार को सेलिब्रेट करते है। ओर नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप सदैव इस बात को ध्यान में रख हर वर्ग के बीच सेवा, समन्वय व सम्मान में अग्रणीय रहता है।

आजादी का जश्न बनाने के लिए ग्रीन बेल्ट गार्डन के मुख्य द्वार के दोनों ओर तथा लम्बी पट्टी पर थोड़ी थोड़ी दूरी से दस फिट हाइट पर तिरंगा झण्डा लगाकर, देश भक्ति के गीत बजाये जा रहे है। सदस्यों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता, गीत व विचार रखे जा रहे है। मिठाईयां बांटी जा रही है।

समारोह में मौजूद ग्रुप के वरिष्ठ सदस्यों सन्तोष चौपड़ा, जम्बूकुमार जैन, अशोक नरेड़ी, रमेश कदम, वरुण खण्डेलवाल, एनके डबकरा, अशफाक अहमद, संगीता शर्मा, रानी राणा, आशा सांभर आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के सभी सदस्यों व मौजूदा अथिति व गणमान्य जनों ने पौधा रौपण किया और उन्हें सहेजने का संकल्प भी लिया। मुख्य अतिथि रजिया अहमद व महिला पुरूष सदस्यों के हाथों पौधे भी रौपे गए ओर रजिया अहमद को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। संचालन ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल व आभार संजय श्रीवास्तव ने माना।

इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र खंडेलवाल, डॉ परवेज अहमद, एड प्रवीण मित्तल, दीपक गर्ग, अशोक कोठारी, अशोक पोरवाल, संजय जैन, देवकीनंदन खण्डेलवाल, वीरेंद्र सोनी, राजदीप पोरवाल, दिनेश मनावत, हेमन्त पाराशर, दर्शन शर्मा, गोपाल पाटीदार, बंटी लोहार, शोभा शर्मा, अमन चौहान, मीना मनावत, सरोज गांधी, तृप्ति दुआ, संगीता जोशी, बरखा खण्डेलवाल, राज सिसोदिया, दीपा कोटवानी आदि मौजूद रहें।