OMG ! पाइप लाइन सुधारने के लिए खोदा गड्डा, तो जमीन में दफन मिला नवजात, कर्मचारी के खड़े हुए रौंगटे, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, घटनाक्रम महू-नीमच हाईवे का, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर
पाइप लाइन सुधारने के लिए खोदा गड्डा, तो जमीन में दफन मिला नवजात, कर्मचारी के खड़े हुए रौंगटे, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, घटनाक्रम महू-नीमच हाईवे का, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर
मंदसौर। पाइप लाइन ठीक करने के लिए जैसे ही गड्डा खोदा, तो जमीन में नवजात दफन मिला, जिसे देखते ही कर्मचारी के भी रौंगटे खड़े हो गए, फिर कर्मचारी ने घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
जानकारी के अनुसार घटनाक्रम बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे का महू-नीमच हाईवे स्थित टेकरी वाले बालाजी मंदिर के पीछे का बताया जा रहा है। यहां नगर परिषद के कर्मचारी पानी की पाइप लाइन को ठीक कर रहे थे। इस दौरान कर्मचारियों ने पहली जगह गड्डा खोदा, और वह के लिकेज पाइप को ठीक करके फिर से बंद कर दिया।
जिसके बाद कर्मचारी कुछ मीटर की दूर पर पहुंचे, और वहां भी पाइप से हो रहे लिकेज को बंद करने के लिए गडडा खोदा, लेकिन यहां गडडा खोदते ही जमीन में नवजात का शव नजर आया। जिसके बाद कर्मचारियों ने मल्हारगढ़ थाने पर घटनाक्रम की सूचना दी। सूचना मिलते ही पिपलियामंडी थाने में पदस्थ एसआई रितेश डामोर और मोहर लाल वर्मा मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम शर्मा को घटनाक्रम की जानकारी दी। अब जमीन में वाकई में नवजात ही दफन है, या कुछ और ही है। इसका खुलासा तो एसडीएम के मौके पर पहुंचने के बाद ही होगा।