NEWS: सरकार ने लाडली बहना को दिए 1 हजार, अब ये बड़ा तोहफा भी, बीजेपी नेता भाटी ने कहां- कांग्रेस अस्तित्व विहीन योजना के भरवा रहीं आवेदन, पढ़े खबर

सरकार ने लाडली बहना को दिए 1 हजार, अब ये बड़ा तोहफा भी, बीजेपी नेता भाटी ने कहां- कांग्रेस अस्तित्व विहीन योजना के भरवा रहीं आवेदन, पढ़े खबर

NEWS: सरकार ने लाडली बहना को दिए 1 हजार, अब ये बड़ा तोहफा भी, बीजेपी नेता भाटी ने कहां- कांग्रेस अस्तित्व विहीन योजना के भरवा रहीं आवेदन, पढ़े खबर

नीमच। बीजेपी ने कहा 1000रुपए आयेंगे आ गए लाडली बहन के लिए. बीजेपी सरकार ने कहा डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ करेंगे कर दिया.लेकिन कांग्रेस ने कहा था सात दिन में कर्ज माफ करेंगे, 13 महीने में माफ नही हुआ और तो और कांग्रेस के धोखे से किसान हो डिफाल्टर गए।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी ने कहा वादे में विश्वास होना चाहिए वो विश्वास भाजपा के पास है।कांग्रेस ने कहा था हम समूह माफ करेंगे ,13 महीने की कांग्रेस सरकार में कोई समूह माफ नही हुए।कांग्रेस ने हरे ,पीले , नीले रंग बिरंगे फार्म भरवाए थे कर्ज मुक्ति के, वो फार्म रद्दी में गए।  

बीजेपी नेता भाटी ने कहा जिस पार्टी का शासन हो वह पार्टी विधिवत  योजना लेकर आए और उस योजना के फार्म भरे तब तक तो ठीक,लेकिन कांग्रेस की सरकार ही नहीं है ,कोई योजना अस्तित्व में नहीं है तो फिर अभी नारी सम्मान के नाम पर फार्म भरवाना समझ के विपरीत है,वह इसलिए भी की नारी सम्मान के फार्म किसको संबोधित कर भरे जा रहे, कागजी घोड़े दौड़ाने का कार्य आम जन के समझ के बेहद परे है,बेशक सरकार हो और यह कार्यवाही की जावे तो वह उचित है।

किसी भी जन कल्याण , जन हितार्थ योजना को बनाने का कार्य है केंद्र अथवा राज्य सरकार को है। कांग्रेस ,शिवराज सरकार की लाडली बहन योजना की नकल में नारी सम्मान योजना कह रही वह 1500 रुपए की,लेकिन अब तो लाडली बहन योजना की राशि सीएम शिवराज 1000 से 3000 करने की घोषणा कर चुके है

शिवराज सिंह मुख्यमंत्री है इसलिए विश्वसनीय है।लेकिन अस्तित्व विहीन योजना पर जनता का टाइम जाया करना आश्चर्य जनक है।कर्ज माफ नही किया,समूह माफ नही किया,संबल योजना बंद कर दी,मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी,कन्यादान योजना चल नही पाई इसलिए जनता कांग्रेस पर कभी विश्वास नहीं कर सकती है। बीजेपी सरकार में आम आदमी मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जा रहे है हवाई जहाज से।