ANTIM YATRA : श्यामसुन्दर गोयल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को
श्यामसुन्दर गोयल का निधन

नीमच। अत्यन्त दु:ख के साथ सुचित किया जाता है कि, हमारे व स्व. राधाकिशनजी, स्व. बृजमोहनजी के लघु भ्राता, प्रकाश, गोपाल, स्व. मनीष, मुकेश, जीतेश, सुनिल के चाचाजी, अमीश, शुभम, अमन, सात्विक, दक्ष, दर्शित, अधिराज, ईशान, अयान के दादाजी, अभिजित व सुमित के पिताजी श्री श्यामसुन्दरजी गोयल (कुंडला) का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक- 26.02.2025 बुधवार को हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज शाम सायं 4 बजे निज निवास 175, राजस्व कॉलोनी से शववाहन द्वारा नीमच सिटी मक्तीधाम ले जाएगी।
फर्म- ऊंकारलाल, शंकरलाल, गोयल सेल्स कारर्पोशन, कैलाशचन्द्र जगदीशचन्द्र, सक्सेस फॉर कामर्स, अंबे फार्मा, चित्तौड़गढ़ (राज.)
शोकाकुल- कैलाशचन्द्र जगदीशचन्द्र एवं समस्त कुंडला वाला गोयल परिवार, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।