EXCLUSIVE NEWS: एक से दुसरे थाने पहुंची जांच, जनपद सदस्य पति गोपाल ने खोला मुहं, FIR में बढ़े ये नाम, किसने ट्रक में मादक पदार्थ कराया लोड, किसके सिर थी डिलेवरी की जिम्मेदारी, क्या अब छूट भईया नेताओं पर भी लटकेगी तलवार, 20 क्विंटल डोडाचूरा मामला, और सदर C.I का बड़ा खुलासा...! पढ़े ये खास खबर

एक से दुसरे थाने पहुंची जांच, जनपद सदस्य पति गोपाल ने खोला मुहं, FIR में बढ़े ये नाम, किसने ट्रक में मादक पदार्थ कराया लोड, किसके सिर थी डिलेवरी की जिम्मेदारी, क्या अब छूट भईया नेताओं पर भी लटकेगी तलवार, 20 क्विंटल डोडाचूरा मामला, और सदर C.I का बड़ा खुलासा...! पढ़े ये खास खबर

EXCLUSIVE NEWS: एक से दुसरे थाने पहुंची जांच, जनपद सदस्य पति गोपाल ने खोला मुहं, FIR में बढ़े ये नाम, किसने ट्रक में मादक पदार्थ कराया लोड, किसके सिर थी डिलेवरी की जिम्मेदारी, क्या अब छूट भईया नेताओं पर भी लटकेगी तलवार, 20 क्विंटल डोडाचूरा मामला, और सदर C.I का बड़ा खुलासा...! पढ़े ये खास खबर

नीमच। नीमच सहित एमपी और एमपी से सटे राज्य राजस्थान के कई जिलों की पुलिस द्वारा आए दिन मादक पदाथों की तस्करी और तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जाती है। पुलिस की इन कार्यवाहियों में कई युवा और दूर दर्रास्त जिलो के तस्कर हत्थे भी चढ़ते है, लेकिन बीते दिनों राजस्थान की निम्बाहेड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की थी। जिसके बाद नीमच जिला भाजपा में खलबली मच गई थी। 

निम्बाहेड़ा पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में टीम ने ट्रक से डोडाचूरा की बड़ी खैप पकड़ी थी। मामले में पुलिस ने पायलेटिंग करते नीमच जिले की एक जनपद सदस्य के पति को गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में आगे की जांच सदर थाना पुलिस को सौंपी गई। फिर सदर थाना प्रभारी ने सौंपी गई जिम्मेदारी को गंभीरता से लिया, और आरोपी से सख्ती से पूछताछ की। इस पर आरोपी ने भी बड़े खुलासे करते हुए अपने साथियों के नाम पुलिस के सामने उगल दिए। 

सदर थाना प्रभारी ने चर्चा के दौरान बताया कि, गिरफ्तार आरोपी गोपाल बंजारा ने उसके तीन साथियों के नाम बताए है। जिसमे पहला मनोज उर्फ बंटी पिता ओमप्रकाश कसेरा निवासी ग्राम मोरवन, दुसरा रणजीत उर्फ मुंदड़ा पिता गौमा बंजारा निवासी रतनपुरिया और करण बंजारा निवासी रामदेव नगर शामिल है। आरोपी गोपाल ने यह भी बताया कि, मनोज और रणजीत ने ट्रक में डोडाचूरा की खैप लोड कराई थी। वहीं एक अन्य आरोपी करण ट्रक को एक से दूसरी जगह पहुंचाने का काम कर रहा था। पूछताछ में आरोपी द्वारा लिए गए तीनों नाम मनोज, रणजीत और करण को भी नामजद आरोपी बनाया गया है, और जांच को आगे बढ़ाया। 

क्या छूट भईया नेताओ पर लटकी तलवार...! 

आपकों बता दें कि, गोपाल बंजारा भाजपा समर्थित है, और बीते दिनों हुए चुनाव में उसकी पत्नी जनपद सदस्य बनी। अब जनपद में सदस्य चुने जाना कोई छोटी बात तो नहीं...! 

सूत्र बताते है कि, गोपाल बंजारा अपने क्षेत्र में अच्छा रसुख रखता था, और पार्टी के कई छूट भईये नेताओं में से गोपाल भी था। निम्बाहेड़ा पुलिस जिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। उसी तरह से आगे बढ़ाएगी भी, ऐसे में आने वाले दिनों में पार्टी के ही कुछ और छूट भईया नेताओ के नामों का खुलासा पुलिस द्वारा मामले को लेकर किया जा सकता है। या फिर ऐसे नाम भी सामने आ सकते है, लेकिन इस डोडाचूरा की स्मगलिंग में भी उन्हीं छूट भईये नेताओं का नाम शामिल हो सकता है। 

एक नजर यहां भी- 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, ट्रक में डोडाचूरा लोड कराने वाला आरोपी मनोज उर्फ बंटी कसेरा ग्राम मोरवन का ही निवासी है। उसके पास पहले टाटा कंपनी का 407 मिनी ट्रक था। जिसके जरिये गोपाल द्वारा किये जाने वाले कारोबार के सम्बन्ध में किसी को कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा उसकी एक बर्तन की दुकान भी गांव के बस स्टेंड पर है, जो कि उसके पिता संचालित करते है। वहीं रणजीत उर्फ मुंदड़ा पिता गौमा बंजारा ग्राम रतनपुरिया का निवासी है, जो कि रतनगढ़ तहसील क्षेत्र में आता है। वहीं पकड़े गए ट्रक का चालक करण बंजारा भी रामदेव नगर का निवासी है।  

खड़े हुए यह सवाल...! 

- गोपाल बंजारा के साथ अन्य फरार तीन आरोपी भी आखिरकार इसी क्षेत्र के क्यों...! 

- गोपाल के साथी मनोज के पास पूर्व में एक ट्रक था, या है...! उस ट्रक में उसके द्वारा क्या लाया और ले जाता जाता था...!  

- घटना के बाद अन्य तीन आरोपी एक साथ कैसे फरार हो गए...! 

- फरार आरोपी मनोज और उसके पिता में आपस में क्यों नहीं बनती, और क्यों मनोज पिता की दूकान पर नहीं बैठता..! 

- फरार आरोपी मनोज उर्फ बंटी आये दिन मोरवन बांध पर क्यों जाता था, और क्यों घंटों वही अकेला बैठा रहता था...! 

गौरतलब है कि, बीते दिनों निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी फूलचन्द के सुपरविजन में पुलिस टीम ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान नीमच की और से एक कंटेनर की पायलेटिंग करते एक बाइक आई, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने बाइक की गति धीमी कर पीछे आ रहे बन्द बाॅडी के आयशर कंन्टेनर के चालक को भागने का ईशारा किया, और बाइक को वापस घुमाकर नीमच रोड़ पर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने दोनों का पीछा किया तो भागने के दौरान बाइक अनियंत्रित होने से पीछे बेठा व्यक्ति रोड़ पर गिर गया। वहीं कंटनेर चालक द्वारा कंटेनर को आम रोड़ पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया।

थाना इंचार्ज अश्विनी कुमार द्वारा कन्टेनर की नियमानुसार तलाशी ली। इस दौरान कंटेनर में 112 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 20 क्विंटल 2 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। जिसे पुलिस ने विधिवत जप्त किया। साथ ही पुलिस ने बाइक से कंटेनर की पायलेटिंग करने वाले आरोपी नीमच जिले के ग्राम मोरवन निवासी गोपाल पिता हिरालाल चंन्देल बंजारा (38) को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।