WOW ! आमजन की सुरक्षा और अपराधों को रोकने में जुटी नीमच पुलिस, पहले किया ब्लैक स्पॉट का चयन, फिर कर डाला ये बड़ा काम, नगर पालिका का कुछ यूं मिल रहा सहयोग, पढ़े खबर

आमजन की सुरक्षा और अपराधों को रोकने में जुटी नीमच पुलिस

WOW ! आमजन की सुरक्षा और अपराधों को रोकने में जुटी नीमच पुलिस, पहले किया ब्लैक स्पॉट का चयन, फिर कर डाला ये बड़ा काम, नगर पालिका का कुछ यूं मिल रहा सहयोग, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल की पहल से नीमच शहर के ब्लेक स्पॉट पर जगह-जगह लाईट लगने का कार्य लगातार किया जा रहा है। लाइट लगने के बाद चौराहे दूधिया रौशनी से जगमगाते नजर आ रहे है। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा उपुअ (यातायात) सुश्री वैशाली सिंह व यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान, सुबेदार धर्मेंन्द्रसिंह गोर को निर्देशित किया गया कि, शहर के ऐसे स्थान जहां रात्री में अत्यधिक अंधेरा रहता है। जिससे आमजन को आवागमन में असुविधा के साथ साथ दुर्घटनाओं एवं अपराधों के घटित होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर यथाशीघ्र लाईट लगाना सुनिश्चित करेंगें। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात द्वारा नगर पालिका से संपर्क स्थापित कर चिन्हित स्थानों पर लाईट लगवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। नगर पालिका के सहयोग से जल्दी ही शेष बचे स्थानों पर लाईट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा।

नोट- 

जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि, आम रोड़ व आम मार्ग पर अपनी दुकान का सामान व अपनी दुकान पर आने वाले वाहनो को अपने दुकान के दायरे के अंदर ही रखे। अन्युथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डागत्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें।