BIG NEWS : मनासा नगर में 58वां हनुमान चालीसा का पाठ, उमड़ा भक्तों का सैलाब, विधायक मारु सहित ये जनप्रतिनिधि हुए शामिल, मधुर भजनों पर ऐसे झूमे श्रद्धालु, पढ़े खबर
मनासा नगर में 58वां हनुमान चालीसा का पाठ
मनासा। रामस्नेही सम्प्रदाय के युवा संत चेतनराम की प्रेरणा से 58 वा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ लाभार्थी मारू परिवार द्वारा रामद्वारा में बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों की उपस्थिति में पूर्ण धार्मिक आस्था के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में रामद्वारा परिसर पूरी तरह से भक्तों की उपस्थिति से भरा हुआ था। कार्यक्रम की शुरुआत में मारू परिवार के पद्युम्न मारू, विधायक माधव मारू, निर्मला मारू सहित परिवार जनों ने आराध्य हनुमान व रामस्नेही सम्प्रदाय के रामचरण महाराज की तस्वीर पर पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विधायक माधव मारू ने अपने उद्बोधन में हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन की प्रशंसा करते हुवे कहा की हनुमान चालीसा का पाठ निरंतर नगर में होना ही चाहिए, इस आयोजन से मनासा नगर को एक नई पहचान मिलेगी। मनासा नगरी मंदिरों की नगरी हे इस आयोजन को लेकर सनातन सत्संग मंडल को धन्यवाद भी दिया। रामद्वारा सत्संग मंडल द्वारा आयोजित 58वे सामूहिक पाठ में भजनों की शुरुआत में गोपाल राठौर द्वारा गुरुदेव कृपा करके मुझको अपना लेना अब तक तो निभाया हे, आगे भी निभा लेना से हुई, बाद में सत्य नारायण सोनी ने राम पर जब जब विपदा आई मेरा बजरंग वाला, अर्पित शर्मा ने मेरा सांवरिया सिर मोर म्हारा चारभुजा गण बोर मीरा का नंदकिशोर, अरुण झवर ने म्हारा बाला जी का जयकारा गूंजे गूंजे गली.... हरीश ग्रोवर ने अपनी चिरपरिचित आवाज में आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई .. ए गोविंद.. गाकर माहौल को आनंदित कर दिया।

भजनों की इस गंगा में विधायक माधव मारू ने भी ए दुख भजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार पावन सूत विनती बारम्बार.. वातावरण में हनुमान भक्ति का रस भर दिया। कमल विजयवर्गीय द्वारा जैसे गए वीरा रे म्हारा सांवरिया सेठ कहा हो गयो लेट क्यों नहीं आयो रे मायरो भरेगा म्हारो नंदकिशोर, भजन गाने पर विधायक माधव मारू अपने को नाचने से रोक नहीं पाए। साथ ही भक्तों भी नाचने लगे। राजकुमार मारू ने अपने अंदाज में संवरा मेरे साथ हे फिर डरने की बात हे। उसकी महिमा का वर्णन करूं फिर डरने की क्या बात हे। धर्मवीर सोनी ने सुनो रे राम कहानी कहते सुनत आए अखियों में पानी, विजय उपाध्याय ने लावणी, हेलो सुनजे रे म्हारा रूप चतरभुज वाला रे हेलो सुन जे रे पर पंडाल झूमने लगा था। कार्यक्रम के अंतिम दौर में अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में ...के साथ समापन हुआ।

58वे हनुमान चालीसा पाठ में बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थिति यह दर्शाती हे की सनातन परिवार इस आयोजन में बड़ी संख्या में जुड़ कर सनातन को मजबूत कर रहे हे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार मारू ने सफलता पूर्वक किया। साथ ही यह जानकारी भी दी कि अगला हनुमान चालीसा का पाठ आनंद विहार कॉलोनी में होगा।
