NEWS : रासेयो स्वयंसेविका दिव्या माली का राष्ट्रीय साहसिक शिविर में चयन, हिमाचल प्रदेश में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय का करेगी प्रतिनिधत्व, पढ़े खबर
रासेयो स्वयंसेविका दिव्या माली का राष्ट्रीय साहसिक शिविर में चयन
नीमच। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा स्वामी विवेकानंद प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की रासेयो स्वयंसेविका दिव्या माली (बी.ए. द्वितीय वर्ष) का चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर पौंग डैम हिमाचल प्रदेश हेतु हुआ है। दिव्या आगामी 12 से 21 नवंबर तक इस शिविर में सहभागिता करेगी। यह एक बड़ा जलाशय है जो पोंग बांध से बना है।

यह एक प्रसिद्ध बर्ड वाचिंग स्थल है, और सर्दियों में साइबेरिया से पलायन करने वाले हजारों प्रवासी पक्षी यहाँ आते हैं। यह वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी लोकप्रिय है। दिव्या माली हिमाचल प्रदेश में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय का प्रतिनिधत्व करेगी। दिव्या की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रशांत मिश्रा,रासेयो जिला संगठक प्रो. आशीष कुमार सोनी एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राकेश कंस्वा तथा संपूर्ण स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।
