BIG NEWS: लाड़ली बहना योजना, CM ने की तैयारियों की समीक्षा, गांव-गांव में आयोजित होंगे शिविर, आवेदन की प्रक्रिया भी, इस दिन से होगी शुरुवात, पढ़े ये खबर

लाड़ली बहना योजना, CM ने की तैयारियों की समीक्षा, गांव-गांव में आयोजित होंगे शिविर, आवेदन की प्रक्रिया भी, इस दिन से होगी शुरुवात, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: लाड़ली बहना योजना, CM ने की तैयारियों की समीक्षा, गांव-गांव में आयोजित होंगे शिविर, आवेदन की प्रक्रिया भी, इस दिन से होगी शुरुवात, पढ़े ये खबर

नीमच। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लागू करने के लिये कदमताल शुरू हो गई है। बजट में प्रावधान के बाद बुधवार देर शाम सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इसकी गाइड लाइन भेज दी। इसके तहत 2.50 लाख से अधिक आय (परिवार की) या आयकर भरने वाली महिला पात्रता के दायरे में नहीं आयेगी। योजना का शुभारंभ 5 मार्च को होगा। इसके आवेदन 25 मार्च से शुरू होंगे और 30 अप्रैल तक भरे जायेंगे। 

इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 2 मार्च की शाम को लाड़ली बहना योजना की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए, एनआईसी कक्ष नीमच में इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज सभी नगरीय निकायों के सीएमओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। 

इस संबंध में जारी गाइड लाइन के तहत फॉर्म ग्राम पंचायत और वार्ड कार्यालय पर भराये जायेंगे। निर्देश दिये गये है कि, फॉर्म जमा कराने के लिये कैम्प लगवाये जायें। फॉर्म की प्रविष्ट अनिवार्य रूप से लाड़ली बहना पोर्टल एप पर होगी। महिला का समग्र आईडी अनिवार्य रहेगा, लाइव फोटो भी ली जायेगी। 25 मार्च से आवेदन शुरू होगे, जो 30 अप्रैल तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। 31 मई को पात्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा, 10 जून से राशि का वितरण शुरू होगा। 23 से 60 साल की विवाहित महिला पात्र होगी और 2.50 लाख या ज्यादा परिवार आयकर पर अपात्र होगी। 

ऑफलाइन फार्म ऑनलाइन करना होगा- 

योजना के तहत मास्टर ट्रेनर को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा। ऑफलाइन फॉर्म को तीन दिन में ऑनलाइन करना होगा। आवेदन पर आपत्तियों के लिये 15 दिन मिलेंगे, राशि सीधे बैंक खाते में जायेगी। 

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने लाडली बहना योजना की पूर्व तैयारियां करवाने के निर्देश देते हुए सभी सीएमओं से कहा कि, वे अपने क्षेत्र में पात्र महिलाओं की सूची तैयार करवाएं और पात्रता के अनुसार यह सुनिश्चित करने की सभी महिलाओं के ईकेवाईसी आधार लिंक बैंक खाते हो यदि किसी महिला के ईकेवाईसी ना हो और बैंक खाता आधार से लिंक ना हो तो बैंक खाता आधार से लिंक करवा ले समग्र आईडी तैयार करवा ले और ईकेवाईसी पूर्ण करवा ले। जिससे कि शिविरों में पात्र महिलाओं को आवेदन करने में कोई असुविधा ना हो।

लाड़ली बहना योजना की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, लाडली बहना योजना गरीब एवं निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की महिलाओं के स्वाभिमान स्वालंबन आत्मविश्वास को बढ़ाने इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं निर्णय लेने की प्रक्रिया में भी सहभागी बन सकेगी। इससे परिवारों के छोटे बच्चों के पोषण के स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना को मिशन मोड पर जमीन पर उतारने का काम करें उसे अमलीजामा पहनाए और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे।