NEWS : एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक में रुकावट डालने वालो पर कार्रवाई, 22 दुकानदारों के काटे चालान.पढ़े खबर......
एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक में रुकावट डालने वालो पर कार्रवाई,
प्रतापगढ़: उप अधीक्षक पुलिस, मुकेश सोनी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था, राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी दुकानदारों द्वारा सामान रखने और अतिक्रमण से वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी, इसके साथ ही दुर्घटनाएं बढ़ने का भी अंदेशा था,
व्यापारियों को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, और जागरूकता अभियान भी चलाया गया लेकिन उसका कोई विशेष असर नजर नहीं आया, शहर के मुख्य बाजारों में भी यही हालात बने हुए हैं, एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आज शहर के बाजारों में पुलिस एक्ट की धारा 60 के तहत कार्रवाई करते हुए 22 व्यापारियों के चालान बनाए गए, अदालत के निर्देश के बाद इन सभी व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,
शहर में कई बार शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने शहर के दुकानदारों के द्वारा रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रास्ता जाम करने की समस्या को उठाया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी व्यापारियों को निर्देशित दिया, कि रोड पर वाहन नहीं खड़ा करें और ना ही किसी प्रकार से रास्ता जाम करें, नेशनल हाईवे पर आए दिन अतिक्रमण से बड़े वाहनों को रास्ता नहीं दिखता है, जिसके चलते आमजन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं।