NEWS : अमावस्या की काली रात में गुरु एकांतवासी की रात्रि साधना, नारियल की अर्जी से होगा समस्याओं का समाधान, पढ़े खबर
अमावस्या की काली रात में गुरु एकांतवासी की रात्रि साधना

नीमच। श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर हवाई पट्टी रोड पटवा स्कूल के पास अमावस्या के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बालाजी महाराज का चोला श्रृंगार, सुबह 9 आरती, 9:30 हवन पूजन, 10:30 बजे रामधुन, भजन कीर्तन, शाम 4 बजे से दिव्य चमत्कारी चौकी का आयोजन, जिसमें ऊपरी हवा, लकवा, मिर्गी व अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान नि:शुल्क एक नारियल की अर्जी से किया जाएगा।
नि:संतान बहनों को गोद भराई के लिए नारियल भी दिया जाएगा। लकवा पीड़ित व्यक्तियों को मालिश के लिए तेल भी दिया जाएगा। रात्रि 8:00 बालाजी महाराज की भव्य आरती होगी। रात्रि 10 से रात्रि 1:30 बजे तक गुरु एकांतवासी की कठोर महाकाली, काल भैरव की रात्रि साधना होगी।