NEWS : नार्कोटिक्स प्रकरणों में उत्कृष्ट, नीमच में सुशिल ऐरन हुए सम्मानित, कलेक्टर सहित विधायक ने दिया प्रशस्ति-पत्र, आखिर क्या रिकॉर्ड बनाया, पढ़े इस खबर में

नार्कोटिक्स प्रकरणों में उत्कृष्ट,

NEWS : नार्कोटिक्स प्रकरणों में उत्कृष्ट, नीमच में सुशिल ऐरन हुए सम्मानित, कलेक्टर सहित विधायक ने दिया प्रशस्ति-पत्र, आखिर क्या रिकॉर्ड बनाया, पढ़े इस खबर में

नीमच। गण्तंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य शासकीय समारोह में कलेक्टर  दिनेश जैन द्वारा सुशील ऐरन, विशेष लोक अभियोजक, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों, नीमच को उनके द्वारा नारकोटिक्स प्रकरणों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि सुशील ऐरन ड्रग प्रॉसिक्यूशन के क्षेत्र में लगभग 30 वर्षों से शासन की ओर से नारकोटिक्स प्रकरणों में सशक्त पैरवी कर रहे हैं तथा इनके द्वारा लगभग 300 से अधिक प्रकरणों में शासन का ठोस प्रतिनिधित्व किया गया हैं।ऐरन के द्वारा अभी तक लगभग 60,000 किलोग्राम से अधिक मादक द्रव्यों के प्रकरणों का संचालन किया गया जो अपने आप में रिकॉर्ड हैं। ज्ञातव्य हैं कि सुशील ऐरन अभियोजन के क्षेत्र में लंबे समय का अनुभव रखते हैं तथा अपनी निर्भिकता एवं ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। ऐरन अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक, नीमच तथा विशेष लोक अभियोजक (एससी/एसटी एक्ट), मंदसौर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।