NEWS : वस्त्र व्यवसायी कल्याण संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न, मेघावी प्रतिभाओं का किया सम्मान, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन, तो लिया ये बड़ा संकल्प, क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य, पढ़े खबर

वस्त्र व्यवसायी कल्याण संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

NEWS : वस्त्र व्यवसायी कल्याण संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न, मेघावी प्रतिभाओं का किया सम्मान, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन, तो लिया ये बड़ा संकल्प, क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य, पढ़े खबर

नीमच। वस्त्र व्यवसायी कल्याण संघ द्वारा रोटरी सामुदायिक भवन में सपरिवार दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पारस्परिक सौहार्द, सांस्कृतिक एकता और प्रतिभाओं को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाना रहा। समारोह में संघ के सदस्यों के परिवारों के उत्कृष्ट एवं उभरते हुए मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान प्रमुख आकर्षण रहा। उन बच्चों और युवाओं को मंच पर सम्मानित किया गया। जिन्होंने शैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ उपलब्धियाँ अर्जित कर परिवार, समाज और नीमच का गौरव बढ़ाया। 

कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएँ, वर्ष 2025 में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बने या CA फाउंडेशन/ग्रुप परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी, इंजीनियरिंग में चयनित या IIT प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी, UPSC परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी, मेडिकल प्रवेश प्राप्त करने वाले या डॉक्टर बने छात्र, व शासकीय सेवा में चयनित अभ्यर्थी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संघ द्वारा वर्षितप करने वाले भामावत परिवार (जीरन) का विशेष सम्मान भी किया गया।

समारोह में महिलाओं और बच्चों के लिए मनोरंजक खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ और सामूहिक सहभागिता वाले कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत सपरिवार भोजन की व्यवस्था भी संस्था द्वारा रखी गई। रोटरी सामुदायिक भवन में संस्था की साधारण सभा एवं सपरिवार दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लाह के साथ आयोजन किया। साधारण सभा की बैठक में, पिछले समय किए गए उल्लेखनीय कार्यक्रमो की जानकारी दी गई एवं एकमत से विचार विमर्श करते हुए प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कपड़ा व्यापारियों ने अवकाश रखने का दृढ़ संकल्प लिया।

कार्यक्रम में संघ के संरक्षक जिनेंद्र डोसी, अध्यक्ष दिलीप मोगरा, सचिव दीपक परवानी, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, सलाहकार समिति सदस्य नरेंद्र कुमार लौढ़ा, सुरेश कुमार सिहल, त्रिलोक धड़ेती, सह-सचिव वैभव पारीक, संघ के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित रहे। अध्यक्ष दिलीप मोगरा ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को एक सूत्र में पिरोने, नई पीढ़ी को प्रेरित करने और संस्कारों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।